महीने के पहले दिन गैस के दामों में आया उछाल
Gas prices rise on the first day of the month
सत्य खबर,चंडीगढ़ । 6 महीने पहले केंद्र सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 200 रुपए की फ्लैट कटौती की थी. जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 900 रुपए पर आ गए थे. उसके बाद से घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है. वहीं दूसरी ओर कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में लगातार दूसरे महीने बढ़ोतरी देखने को मिली है. दो महीने में देश की राजधानी दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में करीब 40 रुपए का इजाफा देखने को मिल चुका है.
वैसे देश के चारों महानगरों में सबसे ज्यादा इजाफा कोलकाता में देखने को मिला है. आइए आपको बताते हैं कि आखिर मार्च के महीने में घरेलू गैस सिलेंडर और कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम कितने चुकाने होंगे. साथ ही मार्च के महीने में और बीते दो महीने में देश के चारों महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कितना इजाफा देखने को मिल चुका है.
मार्च में कमर्शियल गैस सिलेंडर में इजाफा
मार्च महीने के पहले दिन कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में इजाफा देखने को मिला है. देश की राजधानी दिल्ली और मुंबई में यह इजाफा 25.5 रुपए का देखने को मिला है. जिसके बाद दिल्ली में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम 1795 रुपए और मुंबई में 1749 रुपए हो गए हैं. कोलकाता में कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 24 रुपए का इजाफा देखने को मिला और दाम 1911 रुपए पर आ गए. जबकि चेन्नई में मार्च के महीने में यह इजाफा 23.5 रुपए का देखने को मिला है और दाम 1960.50 रुपए पर आ गए हैं.