ताजा समाचार

जॉर्ज कुरियन ने विधानसभा पहुंचकर दाखिल किया नामांकन, सीएम यादव बने प्रस्तावक …

सत्य खबर, मध्यप्रदेश, श्रुति घुरैया :

बीजेपी ने मंगलवार को राज्यसभा उपचुनाव के लिए 9 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है. मध्य प्रदेश की एक खाली पड़ी सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने साउथ के नेता और मोदी सरकार में राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन को अपना प्रत्याशी बनाया है. वहीं, कुरियन ने बुधवार को विधानसभा पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. इस दौरान जॉर्ज कुरियन के साथ सीएम डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा, डिप्टी सीएम राजेंद्र शुक्ल सुरेश पचौरी, सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते, मंत्री राव उदय प्रताप सिंह और विधायक तुलसी सिलावट मौजूद रहे।

3 सितंबर को राज्यसभा के चुनाव होने है। ऐसे में मध्य प्रदेश की एक खाली पड़ी सीट पर भारतीय जनता पार्टी ने साउथ के नेता और मोदी सरकार में राज्य मंत्री जॉर्ज कुरियन को अपना प्रत्याशी बनाया है. बता दें, की मंगलवार को पार्टी ने उनके नाम की आधिकारिक घोषणा की जिसके बाद आज यानि की बुधवार को कुरियन अपना नामांकन दाखिल किया .

जानकारी के अनुसार, केंद्रीय मंत्री जॉर्ज कुरियन आज सुबह विशेष विमान से भोपाल पहुंचे. जहां वे सीधे मुख्यमंत्री आवास पहुंचे और सीएम डॉ. मोहन यादव व बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष वीडी शर्मा से मुलाकात की. बता दें, की सीएम डॉ. मोहन यादव राज्य सभा प्रत्याशी जॉर्ज कुरियन के प्रस्तावक बने। सीएम ने भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर कुरियन के नॉमिनेशन फॉर्म पर हस्ताक्षर किए। वहीं, विधानसभा में विधायकों की संख्या के हिसाब से उनका निर्विरोध चुना जाना तय है। वे मध्यप्रदेश से पहले ईसाई सांसद होंगे।

बता दें, की खाली पड़ी इस सीट के लिए 3 सितंबर को राज्यसभा के उप -चुनाव होने है। प्रदेश में राज्यसभा उप निर्वाचन के लिए नामांकन भरने की प्रक्रिया 14 अगस्त से जारी है, जो बुधवार 21 अगस्त तक चलेगी। जिसके बाद 22 अगस्त को नाम निर्देशन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी और फिर 27 अगस्त तक नाम वापसी हो सकेगी। पहले यह प्रक्रिया 26 अगस्त को होना थी। लेकिन जन्माष्टमी के अवकाश के चलते अब नाम निर्देशन पत्र वापसी की प्रक्रिया 27 अगस्त को होगी। वहीं, मतदान 3 सितंबर को सुबह 9 से शाम 4 बजे तक होगा। मतगणना और परिणाम की घोषणा भी इसी दिन की जाएगी।

जॉर्ज कुरियन केरल में बीजेपी के सीनियर नेता माने जाते हैं. वह महज 19 साल की उम्र में बीजेपी से जुड़ गए थे. वह फिलहाल मोदी सरकार में एकमात्र ईसाई मंत्री हैं. कुरियन वर्तमान में मोदी सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी और अल्पसंख्यक मामलों के राज्य मंत्री के रूप में जिम्मेदारी निभा रहे हैं. केरल से आने वाले जॉर्ज कुरियन ईसाई धर्म से आते हैं, ऐसे में वह मध्य प्रदेश के पहले ईसाई सांसद होने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. वहीं जॉर्ज कुरियन चार महीने में मध्य प्रदेश से राज्यसभा जाने वाले दूसरे दक्षिण भारतीय नेता होंगे.

Back to top button