ताजा समाचारवायरल

Gf का आइडिया हुआ हिट, महाकुंभ में दातुन बेचकर कमाए हजारों रुपये

महाकुंभ में रोजाना हजारों लोग पहुंचते हैं। इस आयोजन पर सैकड़ों लोगों ने बिजनेस कर काफी पैसे कमाए। आज हम आपको ऐसे ही लड़के के बारे में बताने जा रहा हैं जिसने दातुन बेचकर लाखों रुपये कमा लिए।

महाकुंभ में रोजाना हजारों लोग पहुंचते हैं। इस आयोजन पर सैकड़ों लोगों ने बिजनेस कर काफी पैसे कमाए। आज हम आपको ऐसे ही लड़के के बारे में बताने जा रहा हैं जिसने दातुन बेचकर लाखों रुपये कमा लिए। कुंभ से एक लड़का काफी पॉपुलर हो रहा है।

गर्लफ्रेंड ने आईडिया से उसने हजारों रुपये कमाए। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ। अब एक बार फिर से यह लड़का काफी चर्चा में है। अबकी बार वह मुंबई पहुंच चुका है। यहां पर उनसे हीरो -हिरोइनों से मुलाकत कर अपनी कहानी के बारे में सबको बताया।

कुंभ मेले में आकाश कुमार यादव दातुन बेचते हुए दिखाी दिया है। तब उन्होंने बताया था कि उनकी गर्लफ्रेंड ने उन्हें कुंभ में जाकर दातुन बेचने के लिए कहा। कुछ ही दिनों में उन्होंने 40 हजार रुपये कुंभ से कमा लिए थे। उनकी कहानी लोगों को इतनी अच्छी लगी कि एक मनोरंजन चैनल के डांस शो में उन्हें बुलाया गया

Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?
Vizhinjam Port Inauguration: PM मोदी ने किया गौतम अडानी का जिक्र, क्या इससे विपक्ष को होगी कोई प्रतिक्रिया?

https://www.instagram.com/reel/DFR21_CzImt/?utm_source=ig_web_copy_link

मुंबई पहुंचा लड़का
इस शो में दिग्गज एक्टर मिथुन चक्रवर्ती, मलाइका अरोड़ा, रेमो डिसूजा, गीता कपूर, आदि जैसे सेलेब्स मौजूद थे। उन्होंने कहा- मेरी प्रेमिका ने कहा तुम कहीं नहीं जाओगे, बिजनेस करोगा। उसने कहा बाबू तुम नीम की दातुन बेचो और अच्छा पैसा कमाओ। इसके बाद उन्होंने सेलेब्स को भी दातुन बांटे। आकाश कहते हैं कि वो मिथुन चक्रवर्ती को 1 हजार रुपये का 1 दातुन बेचेंगे।

 

IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?
IPL 2025: प्लेऑफ से बाहर हुई टीम! राजस्थान रॉयल्स की हार के बाद कौन होंगे अगले सीजन से बाहर?

Back to top button