हरियाणा

भगवान और महापुरुष किसी विशेष जाति के नही होते है बल्कि सभी जातियों के होते है-रोहित गौतम

सत्य खबर,पानीपत।

पानीपत नई अनाज मंडी में भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें जिले भर से हजारों की संख्या में ब्राह्मण समाज के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का आयोजन स्वामी दयानंद सरस्वती के सानिध्य में ब्राह्मण सभा जिला प्रधान सतीश शर्मा डाहर की अध्यक्षता में हुआ। इस दौरान सतीश शर्मा ने कहा कि कहा कि भगवान परशुराम विष्णु भगवान के छठे अवतार है, जिन्होंने हमेशा अन्याय के विरुद्ध लडाई लडी और अन्याय करने वालों का विनाश किया। सतीश शर्मा ने मंच से ऐलान किया कि वो ब्राह्मण समाज के साथ अन्याय नही होने देगा और ब्राह्मण समाज मिलकर लोकसभा चुनाव में जो फैसला करेगा वो ही मान्य होगा।

 

India Strikes Pakistan: भारत ने पाकिस्तान पर बोला हमला! हरियाणा में कर्फ्यू जैसे हालात क्यों?
India Strikes Pakistan: भारत ने पाकिस्तान पर बोला हमला! हरियाणा में कर्फ्यू जैसे हालात क्यों?

मंच का संचालन कार्यक्रम के आयोजन ब्राह्मण महासंघ के प्रदेश अध्यक्ष रोहित गौतम ने किया। इस दौरान रोहित गौतम ने कहा कि ने कहा कि भगवान और महापुरुष किसी विशेष जाति के नही होते है बल्कि सभी जातियों के होते है। इसलिए हम सबकों मिलकर आपसी प्यार प्रेम के साथ भगवान का नाम लेना चाहिए। गौतम ने कहा कि ब्राह्मणों ने हमेशा ही विश्व का हित करने का काम किया है और आगे भी करता रहेगा। उन्होने कहा कि कोई भी राजनीतिक पार्टी ब्राह्मण समाज को छोटा ना समझे,बल्कि लोकसभा चुनाव में देश का ब्राह्मण समाज मिलकर एकता का संदेश देगा और राजनेताओं को ब्राह्मण समाज की ताकत का अहसास कराएगा।

इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री मनोहरलाल खट्टर,चाणकन्य पङ्क्षडत,ब्राह्मण सभा राष्ट्रीय अध्यक्ष हरिप्रकाश शर्मा,पूर्व ब्राहण सभा जिला प्रधान सुरेन्द्र शर्मा,त्रिलोक शर्मा,राजेन्द्र हलदाना,एडवोकेट राजेश भारद्वाज,प्रदीप शर्मा कवि,ऋतमोहन शर्मा,प्रो.बालकिशन शर्मा,नरेश कालखा,अधिवक्ता नरेश अत्री,विजय जैन,विरेन्द्र शाह,उमेश शर्मा,सुरेन्द्र रेवडी,गोहाना,संजीव भारद्वाज,बलवान शर्मा आढती,अशोक शमा्र छदिया,भगवत दयाल शर्मा ने भी कार्यक्रम को सम्बोधित किया।  इस दौरान ब्राहमण सभा की और से दिल्ली से जयकुमार जैन,जीएमजी ग्रुप से सत्यनारायण जैन,नरेला से नहेश जैन,गौशाला कमेटी प्रधान बलबीर मलिक,पूर्वांचल सभा महिला विंग से मधु शुक्ला,संतोश राऊत,रामकमल आदि विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों को भी सम्मानित किया गया।

Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान
Haryana News: चंडीगढ़ MLA हॉस्टल में बम की धमकी, पुलिस ने किया तलाशी अभियान

 

इस मौके पर पूर्व चैयरमैन डा.धर्मबर शर्मा,जस्सा कुराड,अनील शर्मा,अधिवक्ता सुनील शर्मा,संदीप भारद्वाज,धर्मबीर गौड,सुरेन्द्र गौड,सतनारयण छदिया,मोहन नारायणा,रामनिवास गवालडा,भगवानदास,शिकुमार शर्मा,विनोद शास्त्री,रमेश शर्मा,प्रमोद शर्मा,बिल्लू,सुनील किवाना,सुधीर,बबलू,मदनलाल फफडाना,रोबोड गौतम,रघुबीर मांडी,नवीन कौशिक,कर्मबीर मांडी,सत्यवान शर्मा आदि अनेक मौजूद रहें।

Back to top button