ताजा समाचार
‘गोल्डन बॉय’ Neeraj Chopra ने ओलंपिक में जीता ‘Silver’, सीएम Saini ने दी बधाई
सत्य खबर, नई दिल्ली ।
पेरिस ओलंपिक 2024 में नीरज चोपड़ा ने लगातार दूसरी बार पदक जीता है और इसे लेकर उन्हें बधाइयों का दौर जारी है। नीरज चोपड़ा ने जेवलिन थ्रो में टोक्यो के बाद पेरिस ओलिंपिक में भी भारत के लिए मेडल जीत लिया है। उन्होंने 89.45 मीटर दूर भाला फेंककर देश को सिल्वर मेडल दिलाया। गोल्ड मेडल पाकिस्तान के अरशद नदीम ने जीता। नदीम ने फाइनल के दौरान 92.97 मीटर दूर भाला फेंककर नया ओलिंपिक रिकॉर्ड भी बनाया।
सीएम नायब सैनी ने बधाई देते हुए लिखा कि पूरे देश को आपसे आशा और उम्मीद थी, उस पर आप खरे उतरे। आपने पेरिस में देश के लिए सिल्वर मेडल जीतकर इतिहास रच दिया है। लगातार दो ओलंपिक में मेडल जीतकर आपने जो कीर्तिमान स्थापित किया है उसकी बराबरी करना बेहद मुश्किल होगा। सभी देशवासी और विशेषकर हरियाणावासी आपकी इस शानदार उपलब्धि पर गौरवान्वित हैं।