हरियाणा में बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, सरकार ने किया ये ऐलान
हरियाणा सरकार ने 60 वर्ष से ऊपर आयु के वरिष्ठ नागरिकों के लिए एक शानदार पहल करते हुए तीर्थ दर्शन योजना शुरू की है, जिसके तहत बुजुर्गों को देश के प्रमुख तीर्थ स्थलों की मुफ़्त यात्रा का अवसर दिया जाएगा। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इस योजना के तहत वरिष्ठ नागरिकों को सरकारी खर्चे पर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ के दर्शन करवाने का निर्णय लिया है।
इस फैसले पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने भी समर्थन जताया और कहा कि प्रदेश सरकार पहले अयोध्या में रामलला के दर्शन करवा चुकी है और अब बुजुर्गों को प्रयागराज में महाकुंभ का हिस्सा बनने का मौका मिलेगा। इसके तहत यात्रा के लिए विशेष नि:शुल्क व्यवस्था की जाएगी, जिसमें ट्रेन यात्रा, नाश्ता, और ठहरने की व्यवस्था सरकार द्वारा की जाएगी।
विधायक ने यह भी बताया कि इस योजना का एक खास पहलू यह है कि केवल बुजुर्ग ही नहीं, बल्कि उनके परिवार के सदस्य भी इस यात्रा का हिस्सा बन सकेंगे।