हरियाणा
Haryana: हरियाणा वासियों के लिए खुशखबरी, 410 करोड़ की लागत से बनेगी ये रेलवे लाइन

Haryana News: हरियाणा के लिए एक बड़ी खुशखबरी आई है। केंद्र सरकार ने हिसार से अग्रोहा होते हुए सिरसा तक 93 किलोमीटर लंबी नई रेलवे लाइन बनाने की स्वीकृति दे दी है। इस परियोजना पर करीब 410 करोड़ रुपये की लागत आएगी।
यह जानकारी वैश्य समाज के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने दी। उन्होंने बताया कि इस रेलवे लाइन की मांग काफी समय से लंबित थी और पिछले बजट में इसकी घोषणा हुई थी, लेकिन अब जाकर इसका काम शुरू होने जा रहा है।
इस नई रेल लाइन के बनने से हिसार, फतेहाबाद, और सिरसा जिलों के यात्रियों को बहुत राहत मिलेगी। साथ ही, यह योजना अग्रोहा धाम जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए भी फायदेमंद साबित होगी, क्योंकि इससे यात्रा को और भी सरल और सुलभ बनाया जाएगा।