Vinesh Phogat का दोहरे इनाम की मांग से सरकार असमंजस में, क्या मिलेगा प्लॉट और पैसा दोनों?

रेसलर और कांग्रेस विधायक Vinesh Phogat हरियाणा सरकार से मिले प्रस्ताव से खुश नहीं हैं। दरअसल, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की सरकार ने उन्हें ओलंपिक पदक विजेताओं को मिलने वाली तीन में से एक सुविधा चुनने का विकल्प दिया था, लेकिन विनेश ने एक नहीं बल्कि दो सुविधाएं मांगी हैं, जिससे खेल विभाग असमंजस में पड़ गया है।
सरकार का ऑफर: तीन में से एक विकल्प चुनें
हरियाणा सरकार की ओर से Vinesh Phogat को तीन विकल्प दिए गए थे – 4 करोड़ रुपये की नकद राशि, हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण का एक प्लॉट या ग्रुप ए की नौकरी। लेकिन विनेश ने नकद राशि के साथ-साथ प्लॉट भी मांगा है। खेल विभाग की ओर से जब उन्हें एक विकल्प चुनने के लिए पत्र भेजा गया, तो विनेश ने जवाब में दोनों सुविधाएं मांगीं।
पेरिस ओलंपिक में पहुंची थीं फाइनल तक, फिर हुआ था बाहर
‘द ट्रिब्यून’ की रिपोर्ट के अनुसार, मुख्यमंत्री सैनी ने 25 मार्च को घोषणा की थी कि विनेश को विशेष मामला मानते हुए तीन में से एक सुविधा दी जाएगी। दरअसल, विनेश 50 किलोग्राम वर्ग में पेरिस ओलंपिक के फाइनल में पहुंची थीं, लेकिन 7 अगस्त 2024 को वज़न सीमा से 100 ग्राम अधिक होने के कारण उन्हें अयोग्य घोषित कर दिया गया। इसके अगले दिन ही उन्होंने संन्यास की घोषणा कर दी थी।
विधायक बनने के बाद बजट सत्र में याद दिलाया वादा
6 सितंबर 2024 को विनेश ने कांग्रेस पार्टी जॉइन की थी और फिर जुलाना सीट से चुनाव जीतकर विधायक बनीं। विधानसभा के बजट सत्र में उन्होंने मुख्यमंत्री को उनके वादे की याद दिलाई, जिसके बाद 25 मार्च को कैबिनेट ने उन्हें विशेष मामला मानते हुए लाभ देने का फैसला किया। हालांकि अब जब उन्होंने दो लाभ मांग लिए हैं, तो खेल विभाग के लिए स्थिति और जटिल हो गई है।