जनसंख्या पर काबू पाने के लिए सरकार का तैयार है ये प्लान
Government is ready with this plan to control population
सत्य खबर, नई दिल्ली । देश में बढ़ती जनसंख्या को लेकर केंद्र सरकार चिंतित है, जिस पर अंकुश लगाने की दिशा में पहला कदम उठाया है. मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आखिरी और अंतरिम बजट पेश करते हुए गुरुवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि जनसंख्या वृद्धि और डेमोग्राफिक चेंज से पैदा होने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार एक कमेटी का गठन करेगी. यह समिति ‘विकसित भारत’ के लक्ष्य के संबंध में इन चुनौतियों से व्यापक रूप से निपटने के लिए सिफारिशें करने का काम करेगी. जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में मोदी सरकार का निर्णायक पहल करने की दिशा में यह बड़ा संकेत माना जा रहा है.
संसद में अंतरिम बजट पेश किए जाने के बाद केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने वित्त मंत्रालय के अधिकारियों के साथ प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस दौरान बढ़ती आबादी को लेकर बनाई गई कमेटी पर सवाल किया गया तो सीतारमण के बगल में बैठे अजय सेठ ने कहा कि हम जनसांख्यिकीय की बात करते हैं तो ये अवसर और चुनौती दोनों हैं. कमेटी का काम अवसर और चुनौती को पहचानकर सिफारिश करना है. इससे पहले वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए कहा कि विकसित भारत के लक्ष्य को प्राप्त करने के संबंध में इन चुनौतियों पर समग्रता से काम करने के बारे में सिफारिशें देने के लिए यह समिति गठित की गई है.
वित्तमंत्री के समिति बनाने के ऐलान के बाद सवाल उठ रहे हैं कि मोदी सरकार 2024 में क्या तीसरी बार सत्ता में लौटती है तो फिर देश के बढ़ती आबादी पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कदम उठाएगी? यह बात इसलिए कही जा रही है क्योंकि निर्मला सीतारमण ने बजट पेश करते हुए जनसंख्या नियंत्रण की चुनौती से निपटने के लिए समिति बनाने की बात ऐसी ही नहीं कही बल्कि उसके राजनीतिक मायने भी हैं.
जनसंख्या नियंत्रण को लेकर पीएम लालकिले की प्राचीर से दे चुके संदेश
मोदी सरकार के आने के बाद से बीजेपी और संघ के तमाम मुद्दों में से ज्यादातर को अमलीजामा पहनाया जा चुका है. समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण की दिशा में कदम उठाए जाना बाकी है. वित्त मंत्री ने बजट पेश करते हुए संसद में जब इस संबंध में समिति बनाई है, जिसके बाद साफ है कि मोदी सरकार का अगला एजेंडा जनसंख्या नियंत्रण कानून होगा.
बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2019 में दूसरी बार सत्ता संभालने के बाद 15 अगस्त 2019 को लाल किले के प्राचीर से देश को संबोधित करते हुए तेजी से बढ़ रही जनसंख्या को लेकर अपनी चिंता जाहिर करते हुए देशवासियों से छोटे परिवार की अपील की थी. उन्होंने कहा था कि छोटा परिवार रखना भी देशभक्ति है. पीएम ने कहा था,’हमारे यहां जो बेतहाशा जनसंख्या विस्फोट हो रहा है. यह जनसंख्या विस्फोट हमारी आने वाली पीढ़ियों के लिए अनेक संकट पैदा कर सकता है. बच्चे के जन्म से पहले उसकी जरूरत के बारे में जरूर सोचें. शिक्षित वर्ग ऐसा ही करता है.’