हरियाणा

पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है : मंत्री

सत्य ख़बर, गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

हरियाणा के उद्योग, पर्यावरण, वन एवं वन्य जीव मंत्री राव नरबीर सिंह ने कहा कि बढ़ता हुआ पर्यावरण प्रदूषण हम सभी के लिए चिंता का विषय है और सभी को प्रदूषण नियंत्रण के लिए अपना सहयोग देना चाहिए। उन्होंने कहा कि वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग द्वारा दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान (ग्रैप) का दूसरा चरण लागू कर दिया गया है तथा इसके तहत लगाए गए प्रतिबंधों की पालना सभी को करनी चाहिए, ताकि हमें स्वच्छ वातावरण मिल सके।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

प्रदेश के केबिनेट मंत्री ने उक्त विचार सोमवार को सिविल लाइंस क्षेत्र में नगर निगम गुरुग्राम द्वारा शुरू की गई 4 एंटी स्मॉग गन का शुभारंभ करते हुए व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि पर्यावरण प्रदूषण को कम करने के लिए सरकार गंभीरता से कार्य कर रही है। इसके तहत सडक़ों की सफाई मैकेनाइज्ड करवाई जा रही है। इसके अलावा, धूल को उडऩे से रोकने के लिए सडक़ों व पेड़ों पर पानी का छिडक़ाव लगातार जारी है। उन्होंने कहा कि ग्रैप नियमों की पालना सुनिश्चित करने के लिए टीमें अलग-अलग क्षेत्रों में निगरानी कर रही हैं तथा प्रतिबंधित गतिविधियां करने वालों पर कार्रवाई भी की जा रही है।

वहीं नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि नगर निगम प्रदूषण को कम करने का भरसक प्रयास कर रहा है। इसी दिशा में निगम क्षेत्र में धूल को उडऩे से रोकने व प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए सोमवार को 4 एंटी स्मॉग गन मशीन ट्रायल आधार पर शुरू की गई हैं। ये मशीन 320 डिग्री तोप रोटेशन के साथ 20 मीटर तक पानी का छिडक़ाव कर सकती है। मशीन पर 1000 लीटर क्षमता का स्टेनलेस स्टील टैंक लगा हुआ है। इस मशीन की विशेषता यह है कि यह छोटी गलियों व बाजारों में भी जा सकती है। एक मशीन की कीमत लगभग 18 लाख रुपए है। इस प्रकार चारों मशीनों पर लगभग 72 लाख रुपए का खर्च आने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि निगम द्वारा पहले से ही ट्रैक्टर माउंटिड एंटी स्मॉग गन क्षेत्र में चलाई जा रही हैं।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

इस मौके पर नगर निगम के एडिशनल म्युनिसिपल कमिश्नर वाईएस गुप्ता, संयुक्त आयुक्त सुमन भांखड़, आरओ पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड विजय चौधरी, कार्यकारी अभियंता मनोज कुमार सहित निवर्तमान निगम पार्षद कुलदीप यादव, विवादित ब्रहम यादव व धर्मबीर सिंह, राकेश यादव सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Back to top button