हरियाणा

हरियाणा के विधायकों की टेंशन दूर करने के लिए सरकार ने बनाया यह प्लान

Government made this plan to relieve the tension of Haryana MLAs

सत्य खबर, चंडीगढ़ । हरियाणा में इन दिनों विधानसभा का विंटर सेशन चल रहा है। सेशन के दौरान कई मुद्दों को लेकर सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेता एक दूसरे के विरोध में आ जाते हैं, इस दौरान विधायकों और नेताओं को कई बार मानसिक तनाव जैसी स्थिति बन जाती है। यह देखते हुए पहली बार हरियाणा विधानसभा सचिवालय ने सत्र के तनाव को दूर करने का स्पेशल प्लान बनाया है।

इस प्लान के तहत विधायकों का मानसिक तनाव दूर किया जाएगा। इसके लिए सेशन के लास्ट डे को चूज किया गया है। विधानसभा सचिवालय की ओर से 19 दिसंबर यानी मंगलवार को स्ट्रेस मैनेजमेंट और हैप्पीनेस सेशन बुलाया गया है। यह सेशन सुबह 7 बजे से 9 बजे तक दो घंटे आयोजित किया जाएगा।

Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत
Haryana: तकनीकी खराबी के कारण भिवानी में कार में लगी आग, बैंक मैनेजर की दर्दनाक मौत

आर्ट ऑफ लिविंग का होगा सेशन
विधानसभा सचिवालय के सचिव की ओर से जारी लेटर में लिखा है कि स्पीकर की ओर से स्ट्रेस मैनेजमेंट और हैप्पीनेस सेशन बुलाने को कहा गया है। इस सेशन में आर्ट ऑफ लिविंग द्वारा विधायकों को तनाव दूर करने की ट्रिक बताई जाएगी। यह सेशन हरियाणा निवास सेक्टर – 3, चंडीगढ़ में आयोजित किया जाएगा। सेशन के बाद यहां विधायकों के लिए हेल्दी ब्रेक फास्ट का भी प्रबंध किया गया है।

also read:जवाबदेही से नहीं भाग सकती बीजेपी-जेजेपी, विधानसभा में जनता के सवालों का देना पड़ेगा जवाब- हुड्डा

इसलिए लिया गया फैसला
आजकल हर दूसरा व्यक्ति तनाव से पीड़ित हैं। लोग छोटी-छोटी बातों के बारे में इतना सोचते हैं कि अन्य जरूरी बातों पर उनका ध्यान ही नहीं जाता है। तनाव की वजह से आप किसी भी कार्य में दक्ष नहीं बन सकते। बढ़ा हुआ तनाव हमारे मानसिक स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक हानिकारक होता है। अगर, वक्त रहते इस स्ट्रेस और चिंता को कम न किया जाए तो इसका बुरा असर हमारी ऑफिशियल लाइफ के साथ पर्सनल लाइफ पर भी पड़ता है। इन्ही संभावनाओं को देखते हुए हरियाणा विधानसभा सचिवालय की ओर से विधायकों के लिए इस सेशन का आयोजन किया गया है।

Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!
Haryana में पुलिस वाले के घर में घुसकर हुआ भयानक मर्डर, चुनावी रंजिश का शक!

Back to top button