हरियाणा

हरियाणा के पानीपत में जीएसटी विभाग के अधीक्षक व सीए रिश्वत लेते पकड़े

सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत में करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने 10.50 लाख रुपये रिश्वत लेने वाले गुड्स एंड सर्विस टैक्स विभाग यानि जीएसटी के अधीक्षक प्रेम राज मीणा व चार्टर्ड अकाउंटेंट पंकज खुराना को गिरफ्तार किया है। दोनों पर एंटी करप्शन ब्यूरो के करनाल थाने में भ्रष्टाचार आदि आरोपों में केस दर्ज किया गया है। जीएसटी विभाग के अधीक्षक ने उद्यमी को जीएसटी न भरने पर एक करोड़ रुपये जुर्माने का भय दिखा कर रिश्वत मांगी थी। एसीबी की टीम ने आरोपियों से रिश्वत के रूप में लिए गए 10.50 लाख रूपये भी बरामद किए है। वहीं एसीबी करनाल के इंस्पेक्टर सचिन कुमार ने बताया कि जीएसटी के अधिकारियों ने छह फरवरी को सेक्टर 25 में एक फैक्टरी में रेड की थी। यहां जीएसटी के अधीक्षक प्रेम राज मीणा अपनी टीम के साथ गए थे। मीणा ने उद्यमी को कहा कि वह जो माल बेच चुके हैं उस पर 12 प्रतिशत के हिसाब से जीएसटी नहीं काटी गई है। मीणा ने कहा कि पूरे माल पर 12 प्रतिशत लगेगा। इसलिए उस पर एक करोड़ रुपये जुर्माना लगेगा। इससे उद्यमी भयभीत हो गया। उन्होंने बताया कि सात फरवरी को अधीक्षक प्रेम राज मीणा दोबारा उद्यमी की फर्म में गए और यहां एक निजी फर्म के सीए पंकज खुराना को बुलाया। सीए खुराना के माध्यम से जीएसटी 11 लाख रुपये बताया और कहा कि ये टैक्स तो भरना होगा। इसके लिए उद्यमी से 12 लाख रुपये रिश्वत मांगी गई। उद्यमी ने कहा कि वो एक साथ इतने पैसे नहीं दे सकता। उसने अधीक्षक प्रेम राज मीणा को शांत करने के लिए उसने मजबूरी में तीन लाख रुपये उसे दे दिए। फिर अधीक्षक प्रेम राज मीणा ने सीए पंकज खुराना के माध्यम से नौ लाख रुपये का दबाव बनाना शुरू कर दिया। शुक्रवार को उद्यमी प्रेम राज मीणा के पास गए थे। प्रेम राज मीणा ने कहा कि पैसे कम नहीं होंगे। वो सीए पंकज खुराना से जाकर मिल ले। वो सीए पंकज खुराना के पास गए तो उसने नौ लाख की डिमांड की। उन्होंने कहा कि उनके पास अभी सात लाख रुपये का इंतजाम है। प्रेम राज मीणा व सीए पंकज खुराना नहीं माने और नौ लाख रुपये का दबाव बनाते रहे। शिकायकर्ता उद्यमी ने शुक्रवार को करनाल एंटी करप्शन ब्यूरो को अपनी शिकायत दी। यहां से इंस्पेक्टर सचिन कुमार के नेतृत्व में टीम को गठन कर प्रेम राज मीणा व सीए पंकज खुराना को पकडा।
शिकायतकर्ता को धमकी दी
एसीबी ने प्रेम राज मीणा व पंकज खुराना को कोर्ट में पेश किया। शिकायकर्ता भी एसीबी टीम के साथ था। जहां जीएसटी विभाग के अधीक्षक प्रेम राज मीणा व सीए पंकज खुराना ने शिकायकर्ता को हत्या कराने की धमकी दी।

Back to top button