सत्यखबर, सफीदों (महाबीर मित्तल) – सेंट जॉन एम्बूलेंस ब्रिगेड रेडक्रॉस जींद की तरफ से जिला स्तर पर एम्बूलेंस ब्रिगेड की प्रतियोगिता कराई गई। जिसमें बतौर मुख्यातिथि स्टेट सुपरवाइजर विजय कुमार ने शिरकत की। इस प्रतियोगिता में जिला स्तर पर जिले के 5 स्कूलों ने भाग लिया। प्रतियोगिता में जूनियर व सीनियर विंग की 10-10 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें सीनियर व जुनियर विंग (पुरुष) की 6-6 व स्त्रियों की सीनियर व जुनियर विंग की 4-4 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में फीमेल टीमों में गुरु गोविंद सिंह की 2 टीमों ने पहला स्थान प्राप्त किया और एक टीम ने दूसरा स्थान प्राप्त किया।
मार्च पास्ट जॉन एम्बूलैस ब्रिगेड की स्कूल टीम ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। मेल टीमों में दो टीमों ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। इन टीमों का संचालन गोविंद सिंह, हिमांशु, कल्पना, श्वेता और स्वाति कर रहे थे। शुक्रवार को विजेता बच्चों का स्कूल में पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया। विद्यालय के चेयरमैन गुलाब सिंह किरोड़ीवाल ने बच्चों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता में विजयी बच्चे भविष्य में देश को अपना अतुल्य योगदान देंगे। देश की किसी भी आपालकालीन स्थिति में ये होनहार बच्चे हरदम खड़े मिलेंगे। गुलाब सिंह किरोड़ीवाल ने बच्चों को ट्राफी देकर सम्मानित किया।
Scrap aluminum recycling centers Aluminum waste reduction Scrap metal brokers