हरियाणा

गुरुग्राम निगमायुक्त समाधान शिविर की शिकायतों पर दौरा कर रहे,लेकिन समाधान नहीं?

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त अशोक कुमार गर्ग शनिवार को अधिकारियों की टीम के साथ सेक्टर-39 पहुंचे। उन्होंने यहां पर सीवर समस्या का निरीक्षण करने के दौरान स्थाई समाधान सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। यह शिकायत समाधान शिविर में लगातार आ रही थी।

सेक्टर 39 निवासी ऋतु जैन पिछले कुछ दिनों से समाधान शिविर में आकर उनकी गली की सीवर समस्या का समाधान करने की गुहार लगा रही थी। उन्होंने निगमायुक्त से क्षेत्र का दौरा करने का भी अनुरोध किया था। शनिवार को निगमायुक्त ने संयुक्त आयुक्त अखिलेश यादव सहित इंजीनियरों तथा सफाई निरीक्षक के साथ क्षेत्र में पहुंचे। निगमायुक्त को अपने यहां पहुंचने पर सेक्टर वासियों ने उनका धन्यवाद किया तथा आशा जताई कि समस्या का स्थाई समाधान मिलेगा।

 

निगमायुक्त को अधिकारियों ने बताया कि 5 जनवरी को टेंडर खुल जाएगा तथा उसके एक सप्ताह में कार्य शुरू करा दिया जाएगा। निगमायुक्त ने कहा कि नई सीवर लाइन डालने के दौरान उसकी क्षमता तथा लेवल का ध्यान रखें। इसके साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि समय सीमा के भीतर कार्य पूर्ण हो। निगमायुक्त ने यहां बन रहे विश्व शांति केंद का भी दौरा किया।

वहीं निगम क्षेत्र जोन तीन के गांव ग्वाल पहाड़ी निवासी राहुल तंवर का कहना था कि वह समाधान शिविर में अपने गांव की सरकारी जमीन पर हुए अवैध कब्जे की शिकायत लेकर कई दफा चले गए मगध समाधान आज तक नहीं हुआ है। उनका कहना था कि निगम आयुक्त क्षेत्र का दौरा अवश्य कर रहे हैं, लेकिन समाधान फिर भी नहीं हो रहा है।

Back to top button