हरियाणा

Gurugram News: गुरुग्राम निगम के SDO व JE को ग्वाल पहाड़ी में वन विभाग की भूमि पर सड़क बनाना महंगा पड़ा काटे चालान

Gurugram News: सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज: एक तरफ तो गुरुग्राम नगर निगम के अधिकारी क्षेत्र को साफ सुथरा,स्वच्छ हरा-भरा बनाने के दावे करते नहीं थकते हैं,वहीं दूसरी तरफ निगम के कुछ लापरवाह अधिकारी नेताओं के दबाव में आकर हरे भरे पेड़ों को काटकर सभी नियम कानून को ताक पर रखकर सड़क बना रहे हैं। ऐसा ही एक मामला निगम क्षेत्र वार्ड 20 के अंतर्गत आने वाले गांव ग्वाल पहाड़ी का सामने आया है। जहां निगम के एसडीओ व जेई ने फॉरेस्ट की बिना इजाजत जमीन में से सड़क बना दे। जिसकी सूचना मिलने पर विभाग ने एसडीओ व जेई पर चालान कर दिया।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार निगम क्षेत्र वार्ड बीस के गांव ग्वाल पहाड़ी में खसरा नंबर 85 से 90 तक राजस्व रिकॉर्ड में फॉरेस्ट की जमीन है। जिस पर लोगों ने काफी अवैध कब्जे किए हुए हैं, जिनको हटवाने के लिए शिकायत भी समाज सेवकों द्वारा कई दफा जिला प्रशासन से लेकर चण्डीगढ़ में बैठे आला अधिकारियों तक भी भेजी हुई है। लेकिन फिर भी वन विभाग अपनी जमीन को बचाने में कामयाब नहीं हो रहा है।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

 वहीं अभी हाल ही में खसरा नंबर 85 पर निगम के जेई रितेश व एसडीओ कुलदीप यादव ने काफी हरे भरे पेड़ों को नष्ट करके  वहां पर क्षेत्रीय विधायक की शय भी पर तारकोल डालकर सड़क बना दी। जिसकी सूचना जब वन विभाग के आल्हा अधिकारियों को लगी तो उन्होंने मौके का निरीक्षण कर जल्दी जलदी में एसडीओ का के खिलाफ वन विभाग की जमीन में अपराध करने का चालान काट दिया है। जिसकी पुष्टि स्वयं रेंजर ऑफिसर सुशील कुमार, सुभाष यादव तथा ब्लॉक एवं जांच अधिकारी ओमपाल ने की है।

बता दें कि उक्त खसरा नंबर पर अवैध कब्जे हटाने के लिए ग्रामीण काफी समय से प्रयास कर रहे थे। वहीं सूत्रों से यह भी जानकारी मिली है कि उक्त सड़क का विधिवत उद्घाटन क्षेत्र के विधायक ने कुछ ही महीने पहले वोटों की राजनीति के चलते किया था। अब देखना यह है कि विभाग अपनी जमीन कितने दिनों में बंद करवाता है,या फिर नेताओं की दबंगी के आगे मौहन धारण कर लेते हैं।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

Back to top button