हरियाणा

Gurugram News: चार पुलिसकर्मी करते थे ठेले वाले से वसूली, वीडियो बना कर की शिकायत

Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर-18 में एक झोपड़ी में चाय-पराठे की दुकान चलाने वाले गुलाब सिंह साहू से चार पुलिसकर्मियों द्वारा हफ्ता वसूली का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मियों ने धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए तो दुकान बंद करवा देंगे। परेशान होकर पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर से शिकायत की, जिसके बाद चारों आरोपियों पर सेक्टर-17/18 थाने में मामला दर्ज कर लिया गया।

तुरंत हुई कार्रवाई, चारों पुलिसकर्मी सस्पेंड और गिरफ्तार

पुलिस कमिश्नर ने मामले की गंभीरता को देखते हुए ASI बिजेंद्र कुमार, हेड कांस्टेबल राजबीर, कांस्टेबल अजय कुमार और एसपीओ अनिल को तत्काल प्रभाव से सस्पेंड कर दिया। गुरुवार को सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर भोंडसी जेल भेज दिया गया। मामले की जांच एसीपी उद्योग विहार को सौंपी गई है।

Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान
Haryana News: शिक्षा मंत्री ने खींची सख्ती की लकीर! मई में शुरू होगा ट्रांसफर परफॉर्मेंस का असली इम्तिहान

Gurugram News: चार पुलिसकर्मी करते थे ठेले वाले से वसूली, वीडियो बना कर की शिकायत

कैमरे में कैद हुई हफ्ता वसूली की करतूत

पीड़ित गुलाब सिंह, जो मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के बथिया गांव का रहने वाला है, ने शिकायत में बताया कि राजबीर हर हफ्ते पांच हजार रुपये मांगता था और दुकान बंद कराने की धमकी देता था। जबरन पैसे लेने के इस सिलसिले में कांस्टेबल अजय और एसपीओ अनिल भी जुड़ गए और हर हफ्ते 500 से 1000 रुपये लेने लगे। परेशान होकर गुलाब सिंह ने अपनी झोपड़ी में कैमरा लगा लिया और हाल ही में इन पुलिसकर्मियों का पैसा लेते हुए वीडियो बना लिया।

Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज
Kaithal News: पीड़ित ने मांगा इंसाफ पर पुलिस ने पिलाई चाय! जानिए क्यों निलंबित हुआ CIA इंचार्ज

ASI हर महीने लेता था 10 हजार रुपये, बैंक ट्रांजैक्शन की भी दी रसीदें

गुलाब सिंह ने यह भी बताया कि ASI बिजेंद्र पिछले कई सालों से उसे जानता है और वह हर महीने 10 हजार रुपये नकद लेता था। कई बार रकम आरोपियों के खातों में भी डाली गई, जिसकी रसीदें पीड़ित ने पुलिस कमिश्नर को सौंपीं। पुलिस कमिश्नर ने शिकायत को गंभीरता से लेते हुए तत्काल मामला दर्ज कर चारों पुलिसकर्मियों को निलंबित और गिरफ्तार कर जेल भेजने के आदेश दिए।

Back to top button