Gurugram News: गुरुग्राम के पटौदी में बदमाशों ने झोपड़ी होटल मालिक की गोली मारकर की हत्या।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज: गुरुग्राम में मंगलवार देर रात एक होटल मालिक की बदमाशों ने गोलियां मारकर हत्या कर दी गई। उक्त घटना पटौदी क्षेत्र में कुलाना रोड पर स्थित झोपड़ी होटल में 3 बदमाशों द्वारा की गई बताया जा रहा है। बदमाश होटल में कोल्ड ड्रिंक लेने के बहाने घुसे थे। उस समय होटल में ग्राहकों की भीड़ काफी कम थी। जिसका फायदा उठाते हुए बदमाशों ने मौका देखते ही होटल मालिक पर फायरिंग कर कर मौके से फरार हो गई गोली लगने से घायल होटल मलिक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पटौदी कुलाना रोड पर मोनू नामक एक युवक होटल चलता है। जिसमें बीती रात्रि करीब 12:00 बजे तीन अज्ञात बदमाशों ने होटल में कोल्ड ड्रिंक पीने के बहाने दाखिल हुए तथा भीड़ कम होने की वजह से मौका लगते ही काउंटर पर बैठे मलिक पर गोलियां चला दी। जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई।गोलियां चलने की आवाज सुनकर होटल का स्टाफ और अन्य लोग आए, लेकिन तब तक तीनों बदमाश वहां से बाइक पर फरार हो गए। सूचना मिलते ही पटौदी थाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की शुरुआती जांच में सामने आया है कि रंजिश में होटल मालिक की हत्या की गई।
मृतक की पहचान दीपेंद्र उर्फ मोनू जाटोली के रूप में हुई है। पुलिस जांच में सामने आया कि घटना के दौरान होटल में लगे CCTV कैमरे भी बंद थे। पुलिस को शक है कि पहले ही किसी ने जानबूझकर कैमरे बंद किए होंगे ताकि घटना कैमरे में कैद न हो सके।
वहीं आसपास के लोगों का कहना है कि होटल में अवैध रूप से शराब पिलाने जैसे अवैध काम होते थे। जिससे अक्सर यहां झगड़े होते रहते थे। इस वजह से पहले भी यहां पर कई दफा फायरिंग हो चुकी है।
पुलिस सूत्रों से जानकारी मिली है कि कई साल पहले मोनू के गांव में इंद्रजीत नाम के युवक की हत्या हुई थी। इस हत्याकांड में मोनू के भाई का नाम सामने आया था। पुलिस को शक है कि इसी मर्डर की रंजिश में मोनू पर गोलियां चलाई गई हैं। पुलिस होटल के आसपास में लगे CCTV कैमरों की मदद से बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है। पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए कई टीमों का गठन किया है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए हैं।
वहीं घटना के बाद मृतक के परिजनों का कोई बयान अभी तक सामने नहीं आया है। पूरी घटना के बारे में वही बता सकते हैं कि आखिर उसकी हत्या क्यों की गई। यह तो पुलिस जांच के बाद ही तस्वीर सामने आएगी।