गुरुग्राम पुलिस ने पत्नी से अवैध सम्बन्ध के संदेह में की हत्या मामले में 02 आरोपियों को किया गिरफ्तार
सत्य ख़बर, गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:
गुरुग्राम के पटौदी थाना क्षेत्र में हुई एक किशोरी की हत्या मामले में ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी को सुलझाते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। गुरुग्राम पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि गत 26 सितंबर को थाना पटौदी, गुरुग्राम में एक सूचना गांव खलीलपुर में तुषार नामक 15 वर्षीय लड़के की हत्या होने के संबंध में प्राप्त हुई थी। जिसपर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची, जहां पर मृतक तुषार का शव खलीलपुर से घीलावास जाने वाले रास्ते के साईड में घास में पड़ा हुआ था। पुलिस टीम द्वारा सीन-ऑफ-क्राईम व फिंगरप्रिंट की टीमों से घटनास्थल का निरीक्षण करवाया गया। मृतक के पिता ने पुलिस टीम को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया था कि गत मास 25 सितंबर शाम को उसका लड़का तुषार निवासी गांव खलीलपुर, गुरुग्राम घर से घूमने के लिए निकाला था, लेकिन वह घर वापस नहीं आया। जिसको इन्होंने ढूंढने का काफी प्रयास किया लेकिन इसका लड़का नहीं मिला। अगले दिन उसका भाई लड़के तुषार को ढूंढने के लिए जब खलीलपुर घीलावास के बांध पर पहुंचा तो रास्ते में इसका लड़का मृत अवस्था में पड़ा मिला जिसके गले पर चोट के निशान थे। इसके लड़के तुषार की किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा हत्या की गई है। जिस पर थाना पटौदी पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज जांच
उप-निरीक्षक मनोज कुमार, इंचार्ज अपराध शाखा फरुखनगर, गुरुग्राम की पुलिस टीम को सौंपी गई,जिसपर कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग में आरोपियों की पहचान करने के लिए विभिन्न सूचनाएं एकत्रित की गई। पुलिस टीम द्वारा किए गए भ्रषक प्रयासों से मंगलवार को दो आरोपियों को गांव चिल्लङ, रेवाड़ी से काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की, जिनकी पहचान अमित कुमार (उम्र-28 वर्ष) निवासी गांव खलीलपुर, गुरुग्राम तथा तरुण उर्फ जोनी (उम्र 29 वर्ष) निवासी गांव खलीलपुर, गुरुग्राम* के रूप में हुई।
वहीं पुलिस पूछताछ में यह बात सामने आई कि आरोपी अमित को संदेह था कि तुषार (मृतक) के इसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध है, जिसके चलते आरोपी अमित ने 25 सितंबर को तुषार (मृतक) को खलीलपुर घीलावास के बांध के पास लेकर गया तथा अपने उपरोक्त साथी आरोपी तरुण उर्फ जोनी के साथ मिलकर पहले तो तुषार को नशे का इंजेक्शन लगाया तथा उसके बाद रस्सी से गला घोंटकर उसकी हत्या कर दी थी। पुलिस का कहना था कि आरोपियों को न्यायालय में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा।