गुरुग्राम पुलिस में ई-रिक्शा चोर गिरोह के 03 सदस्य दबोचे, अभी तक 100 से ज्यादा उठा चुके हैं।
सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज :
गुरुग्राम पुलिस ने शहर से करीब 100 से भी ज्यादा ई रिक्शा को चुराने वाले एक ई रिक्शा चोरों के गिरोह के तीन सदस्यों को स्पेयर पार्ट सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना बजघेड़ा में एक शिकायत कुटुंब हॉस्पिटल बजघेडा चौक, गुरुग्राम से ई-रिक्शा चोरी होने के संबंध में प्राप्त हुई। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई।
अपराध शाखा सेक्टर 10 उप-निरीक्षक प्रमोद कुमार, इंचार्ज की टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त मामले में 03 आरोपियों को काबू करने में सफलता प्राप्त की है। जिनकी पहचान अवधेश निवासी चंद्रा, मुकेश निवासी मयगांव व कृष्ण मुरारी निवासी चनहारा जिला भिंड (मध्य-प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस टीम द्वारा आरोपी अवधेश को गत मंगलवार को चौमा बजघेड़ा रोड से आरोपी मुकेश को बसई से तथा आरोपी कृष्ण मुरारी को ब्रह्म चौक से काबू कर सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश करके आरोपी अवधेश को 2 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर तथा आरोपी कृष्ण मुरारी को 01 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया है। पुलिस हिरासत रिमांड के दौरान पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम से ई-रिक्शा चोरी करने की लगभग सवा-सौ वारदातों को अंजाम देने का खुलासा किया है। पुलिस पूछताछ में यह भी ज्ञात हुआ कि आरोपी प्रेम नगर किराड़ी, दिल्ली में रहते है तथा गुरुग्राम से ई-रिक्शा चोरी करके अपने अन्य साथियों को दिल्ली में 08 हजार रुपए में बेच देते हैं तथा इनके अन्य साथी उस ई-रिक्शा को आगे 15 हजार रुपए में बेच देते है।
पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से चोरी हुई 08 ई-रिक्शा, 20 एक्सेल (ई-रिक्शा के) व ई-रिक्शा के अन्य पार्ट्स बरामद किए गए हैं