हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने हत्या की वारदात को अंजाम देने की फिराक में आए 1आरोपी को मुठभेड के बाद हथियार सहित दबौचा।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

गुरुग्राम पुलिस ने बीती रात्रि को एक गुप्त सूचना के आधार पर गुड़गांव में किसी हत्या की वारदात को अंजाम देने आए एक बदमाश को हथियार सहित मुठभेड़ के बाद दबोचने में सफलता प्राप्त की है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार बीती रात्रि को उप-निरीक्षक अमित कुमार, इन्चार्ज अपराध शाखा सैक्टर-31, गुरुग्राम की टीम को अपने विश्वनीय सूत्रों से एक सूचना कुख्यात बदमाश बिना नंबर प्लेट की बाईक पर हथियारों से लैस होकर गुरुग्राम में किसी वारदात को अंजाम देने के लिए नौरंगपुर-शिकोहपुर की पहाड़ियों की तरफ घूमने तथा नौरंगपुर से शिकोहपुर जाने वाले एसपीआर रोड से गुरुग्राम की तरफ आने के संबंध में प्राप्त हुई। प्राप्त सूचना के बारे में उच्च अधिकारियों को अवगत कराते हुए अपराध शाखा सैक्टर-31, व अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीमों ने संयुक्त कार्यवाही करते हुए पुलिस की विशेष टीमें गठित की गई तथा पुलिस टीमों के पास उपलब्ध सुरक्षा के सभी उपकरण गठित की गई पुलिस टीमों को उपलब्ध कराकर उन्हें विशेष आदेश/निर्देश देकर नौरंगपुर से शिकोहपुर जाने वाले एसपीआर रोड पर के पास नाकाबंदी के लिए अलग-अलग स्थानों पर तैनात किया गया।
पुलिस ने टीम गठित कर सूचना में बताए गए स्थान पर नाकाबंदी की जहां कुछ समय बाद एक बाईक आती दिखाई दी जिसको पुलिस ने रुकने का ईशारा किया तो बाईक चालक ने बाईक नहीं रोकी जिसपर पुलिस टीम ने रास्ता ब्लॉक कर दिया। जिस पर बाईक चालक ने बाईक से पुलिस टीम की गाड़ी को टक्कर मारी जिससे बाईक वहीं गिर गई। बाईक गिरने पर बाईक सवार व्यक्ति ने भागते हुए पुलिस टीम पर फायरिंग करके जानलेवा हमला किया जिसका पुलिस टीम ने पीछा किया तो उस व्यक्ति ने कहा अगर मेरा पीछा किया तो सबको गोली मार देगा और लगातार पुलिस टीम पर फायर करता रहा, पुलिस टीम द्वारा उस व्यक्ति को चेतावनी देते हुए समर्पण करने की सलाह दी। परन्तु उसने फिर भी फायर करना बंद नहीं किया। जब पुलिस टीम ने भी जवाबी कार्यवाही करते हुए गोली चलाई जो उसके पैर में लगी और गोली लगने पर वह जमीन पर गिर गया, पुलिस टीम ने तट प्रत्याशी कार्रवाई करते हुए उसे घर दबौचा। पुलिस पूछने पर उसने अपना नाम सुभाष उर्फ भाषा (उम्र 35 वर्ष) निवासी जौरासी जिला पानीपत बतलाया। आरोपी व्यक्ति द्वारा चलाई गई गोलियों में से 01 गोली SI नीरज को लगी,जो बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगने के कारण वो घायल होने से बच गए।
वहीं पुलिस टीम द्वारा आगामी कार्यवाही करते हुए मुठभेड़ में गोली लगने के कारण घायल हुए बदमाश/आरोपी सुभाष उर्फ भाषा को ईलाज के लिए हॉस्पिटल में दाखिल कराया गया तथा प्रबंधक थाना खेड़की दौला, सीन ऑफ क्राइम, फिंगरप्रिंट टीमों को सूचना से अवगत करवाकर घटनास्थल का निरीक्षण कराया गया। उपरोक्त वारदात के सम्बन्ध में आरोपी सुभाष उपरोक्त के खिलाफ सम्बन्धित धाराओं के तहत पुलिस थाना खेड़की दौला में मामला दर्ज किया गया है
पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में कुल 11 राउंड फायर हुए,* जिनमें से आरोपी की तरफ 07* तथा *पुलिस की तरफ से 04 फायर किए गए।
वहीं पुलिस टीम ने आरोपी द्वारा उपरोक्त अभियोग की *वारदात को अंजाम देने में प्रयोग की गई 01 बाईक, 01 पिस्टल, 01 रिवॉल्वर, 02 मैगजीन, 07 जिन्दा कारतूस, 01 बैग व 11 खाली खोल कारतूस घटनास्थल से बरामद*किए हैं।
पुलिस अनुसंधान में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी पिछले कई दिनों से गुरुग्राम के विभिन्न इलाकों में रहकर एक व्यक्ति की रैकी कर रहा था, ताकि मौका पाकर यह उस व्यक्ति की हत्या करने की वारदात को अंजाम दे सके, परन्तु वारदात को अंजाम देने से पहले ही इसको काबू करके इसके इरादे को नाकाम कर दिया।
वहीं पुलिस द्वारा आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि उपरोक्त *आरोपी के खिलाफ दिल्ली व हरियाणा में हत्या करने, हत्या का प्रयास करने, रंगदारी मांगने/अवैध वसूली करने व अवैध हथियार रखने इत्यादि अपराधों के कुल 12 अपराधिक मामले अंकित है। आरोपी बदमाश अस्पताल में उपचाराधीन हैं, जहां से डिस्चार्ज होने उपरान्त आरोपी को मामले में नियमानुसार गिरफ्तार करके आरोपी से गहनतापूर्वक पूछताछ की जाएगी। पुलिस टीम द्वारा आरोपी का अपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाला जा रहा है। आरोपी से पुलिस पूछताछ में व पुलिस अनुसंधान में जो भी तथ्य समक्ष आएंगे उनके अनुसार अभियोग में आगामी कार्यवाही की जाएगी। अभियोग का अनुसंधान जारी है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button