हरियाणा

गुरुग्राम पुलिस ने USA नागरिकों से ठगी करने वाले फर्जी कॉल सेंटर का किया भंडाफोड़।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम, सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारकर USA के नागरिकों को तकनीकी सहायता देने के नाम पर ठगी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया। यह कार्रवाई 03 दिसंबर 2024 की रात को सहायक पुलिस आयुक्त (साइबर क्राइम) प्रियांशु दीवान के नेतृत्व में की गई।

 

पुलिस से उपलब्ध जानकारी के अनुसार 

1. स्थान और छापा:

छापा सेक्टर-39, दुर्गा कॉलोनी, झाड़सा में स्थित मकान नंबर 684 में मारा गया, जहां अवैध कॉल सेंटर संचालित हो रहा था।

 

2. गिरफ्तारी और सामान जब्त:

गिरफ्तार आरोपी:  

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

– अमनदीप सिंह उर्फ प्रिंस (34 वर्ष)

– पलविंदर सिंह (25 वर्ष)

– ईशव घई (25 वर्ष)

– जब्त सामान: 2 लैपटॉप और 1 मोबाइल फोन।

 

3. ठगी का तरीका:

– विदेशी नागरिकों के कंप्यूटर में पॉप-अप विज्ञापन भेजकर टोल-फ्री नंबर (TFN) पर कॉल करवाते थे।

– कॉल सेंटर से VLCL Dialer, Xlite और Eyebem के जरिए कॉल रिसीव की जाती थी।

– Ultra Viewer एप्लिकेशन डाउनलोड करवाकर रिमोट एक्सेस लिया जाता और कंप्यूटर हैक करने की धमकी दी जाती थी।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

– समस्या हल करने के नाम पर $100-500 के गिफ्ट कार्ड खरीदवाकर उनके नंबर रिडीम किए जाते थे।

 

4. मुख्य आरोपी:

– अमनदीप सिंह इस कॉल सेंटर का मालिक है। वह अपने साथियों को ₹35,000 प्रति माह वेतन और ठगी की रकम का 1% कमीशन देता था।

– यह अवैध धंधा अगस्त 2024 से चल रहा था।

 

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ IT एक्ट और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है। मामले की जांच जारी है।

Back to top button