सत्य खबर,गुरुग्राम ,सतीश भारद्वाज :Gurugram Police has arrested 04 accused (XUV 500) of a gang that looted oil from vehicles from national highway NH48.
गुरुग्राम पुलिस ने राष्ट्रीय राजमार्ग पर गांव पचगांव के पास हथियारों के बल पर गाड़ी से तेल चुराने वाले एक इंटरनेशनल गिरोह के चार आरोपियों को गाड़ी सहित पकड़ने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस प्रवक्ता वरुण दहिया ने जानकारी देते हुए बताया कि
एक व्यक्ति ने थाना बिलासपुर गुरुग्राम में एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया था कि 25 – 26 अगस्त की मध्य रात्रि को वह अपने एक अन्य साथी ड्राईवर अपनी-अपनी गाड़ियों में तारकोल भरकर ले जा रहे थे तो रास्ते में KMP एक्सप्रेस-वे पर पचगांव टोल प्लाजा के नजदीक इसकी गाड़ी खराब होने के कारण वह और उसका साथी दोनों अपनी-अपनी गाड़ियों को वहीं पर रोककर सो गए। रात के समय 03/04 व्यक्ति इनकी गाड़ियों की टंकी का ताला तोड़कर मशीन लगाकर उसमें से तेल निकालने लगे, इन्होंने उनका विरोध किया तो उन व्यक्तियों ने पिस्तौल दिखाकर इन्हें वापस बिठा दिया तथा इनकी दोनों गाड़ियों से तेल निकालकर ले गए। इस शिकायत पर थाना बिलासपुर, गुरुग्राम में संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।
जिसकी जांच क्राइम ब्रांच मानेसर के उप-निरीक्षक ललित कुमार, प्रभारी अपराध शाखा मानेसर, गुरुग्राम की पुलिस टीम ने कार्यवाही करते हुए उपरोक्त अभियोग की वारदात को अंजाम देने वाले 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। जिनकी पहचान आबिद अली, फिरोज खांन, खालिद व औरंगजेब के रूप में हुई है। जोकि दिल्ली और गाजियाबाद उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं। जिनपर पहले भी कई आपराधिक मामले दर्ज है
आरोपियों से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि उपरोक्त आरोपी खालिद पर लूट व चोरी के दर्जनों अभियोग उत्तर-प्रदेश में अंकित है तथा आरोपी पिछले करीब 2 वर्षों से इस तरह की वारदातों को अंजाम देने में सक्रिय है। पुलिस ने आरोपियों से महिंद्रा की XUV500 गाडी भी जब्त की है। पुलिस ने बताया कि आरोपियों को अदालत में पेश कर पूछताछ के लिए डिमांड पर किया जाएगा।
Also Read:कार्यकर्ता सम्मेलन कर पटौदी विधान सभा में बसपा ने जीत का बजाया विगुल