हरियाणा

Gurugram में छात्रा ने 12वीं में कम नंबर आने पर किया सुसाइड, लिखा-सॉरी पापा?

सत्य ख़बर, Gurugram,सतीश भारद्वाज: हाल ही में सीबीएसई व हरियाणा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए 10वीं तथा 12वीं कक्षाओं के परिणाम से जहां छात्र छात्रों में खुशी का माहौल था, वहीं कुछ छात्रों में इस बात का दुख था कि उनको उम्मीद से कम अंक प्राप्त हुए हैं, ऐसे ही एक मामले में गुरुग्राम के सेक्टर 49 स्थित स्कूल के एक 17 वर्षीय छात्र ने 15वीं मंजिल से छलांग लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त ली। छात्र का मंगलवार को ही CBSE बोर्ड12वीं का रिजल्ट आया था। जिसमें उसके 77 परसेंट नंबर आए थे। उसने सुसाइड नोट भी छोड़ा, जिसमें मृतक ने कहा कि मेरे माता-पिता बहुत अच्छे हैं। सॉरी पापा,आपकी गलती नहीं है, मैं ही मोबाइल ज्यादा देखता था । छात्र के पिता CA है, जबकि बड़ा भाई अमेरिका में रहता है। अचानक हुए इस हादसे से छात्र का परिवार सदमे में है। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम मे लिए भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार सेक्टर 72 स्थित टाटा प्रिमांटी सोसाइटी निवासी परिजनों के मुताबिक शौर्य सेक्टर 49 स्थित एक निजी स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ता था। इसी साल उसने CBSE की 12वीं बोर्ड की परीक्षा दी थी। परीक्षा के बाद वह बेहद खुश था। वह कहता था कि पेपर बहुत अच्छे हुए हैं, नम्बर अच्छे आने की उम्मीद है।

वहीं मंगलवार को ही CBSE ने परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। इसमें शौर्य शांडिल्य के 77% अंक आए थे। पारिवारिक सूत्रों के मुताबिक उसे 90 प्रतिशत से ज्यादा अंक आने की उम्मीद थी। पुलिस के मुताबिक कम नंबर आने के बाद से ही वह डिप्रेशन में चला गया। यह बात उसने परिवार को नहीं बताई और ना ही दोस्तों से जिक्र किया।

Haryana News: शहीद दिनेश कुमार के सम्मान में नाम बदलेगा गांव, पलवल में CM का ऐतिहासिक फैसला
Haryana News: शहीद दिनेश कुमार के सम्मान में नाम बदलेगा गांव, पलवल में CM का ऐतिहासिक फैसला

पुलिस के मुताबिक शौर्य बुधवार को घर में ही था। सुबह उसके पिता के ऑफिस चले गए, जबकि मां घर में ही थी। पिता के जाने के बाद वह लिफ्ट से अपनी सोसाइटी के टावर-2 की 15वीं मंजिल की बालकनी में गया और वहां से छलांग लगा दी। उसके नीचे गिरते ही वहां भीड़ इकट्‌ठा हो गई। लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही छात्र की मौत हो चुकी थी।

छात्र शौर्य की मौत के बाद से माता-पिता सदमे में हैं। उनका कहना है कि उन्होंने अपने बेटे पर पढ़ाई को लेकर कभी दबाव नहीं डाला। परीक्षा परिणाम के बाद भी उन्होंने कम अंकों के बारे में कोई चर्चा नहीं की थी। हमें समझ नहीं आ रहा कि वह इतना परेशान क्यों था। हमने उसे हमेशा प्यार और सपोर्ट दिया। परिवार का कहना है कि वे बेटे को खोने के गम से उबर नहीं पा रहे हैं।

पुलिस के मुताबिक छात्र शौर्य ने छलांग लगाने से पहले एक सुसाइड नोट भी लिखा। जिसमें नंबर कम आने बारे लिखा हैं, इसमें आपकी गलती नहीं है। आपने तो मुझे बहुत अच्छे से पाला। मैं ही मोबाइल ज्यादा देखता था। पुलिस का कहना है कि पुलिस सभी एंगल को ध्यान में रखकर जांच कर रही है। प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि छात्र रिजल्ट में कम अंक आने से डिप्रेशन में था।

Haryana News: शून्य इनकम दिखाने वाले 50 हजार परिवारों पर सरकार का शिकंजा कसने लगा
Haryana News: शून्य इनकम दिखाने वाले 50 हजार परिवारों पर सरकार का शिकंजा कसने लगा

Back to top button