हरियाणा

गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने बिना हेलमेट व डेंजरस ड्राइविंग में लोगों पर 02 CR.50L जुर्माना ठोंका।

सत्य ख़बर,गुरुग्राम,सतीश भारद्वाज:

गुरुग्राम पुलिस ने गत सितंबर माह में 01 से 30 तक बिना हेलमेट और डेंजरस ड्राइविंग नियमों की उलंघना करने वाले वाहन चालकों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस द्वारा स्पेशल अभियान चलाया गया। जिसके तहत इस अभियान में गुरुग्राम पुलिस द्वारा सितंबर महीने में कुल 24075 चलान किए।जिसमें बिना हेल्मेट के 23687 चालान जिनका जुर्माना राशि 2 करोड़ 27 लाख 2000 रुपए है और डेंजरस ड्राइविंग के 388 चालान किए गए जिनकी कुल जुर्माना राशि 20 लाख 10 हजार रुपए हैं। इस दौरान कुल 24075 चालान किए गए । जिनकी कुल कीमत 2 करोड़ 47 लाख 12 हजार रुपए हैं। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि गुरुग्राम पुलिस का मकसद है कि शहर की सड़कों को सुरक्षित बनाकर होने वाले सड़क हादसों को रोका जाए। वहीं गुरुग्राम पुलिस आमजन से भी अपील करती है कि अपने नाबालिक बच्चों को वाहन ना चलाने दें, दोपहिया वाहन पर केवल दो ही लोग सफर करें, हेलमेट का प्रयोग करें, गलत दिशा में वाहन न चलाएं,भारी वाहन बाई लेन में चलाए, वाहन चलाते समय किसी भी प्रकार का नशा ना करें व सभी यातायात नियमों का पालन कर जिम्मेदार नागरिक होने का दायित्व निभाए।

Back to top button