राष्‍ट्रीय

Hajj 2025: 12 साल से कम उम्र के बच्चों को क्यों नहीं मिलेगा हज करने का मौका? जाने पूरा मामला

Hajj 2025: हज 2025 की तैयारियां सऊदी अरब में शुरू हो चुकी हैं. दुनिया भर से लोग एक अप्रैल से सऊदी पहुंच रहे हैं. लेकिन इस बार हज में एक बड़ा बदलाव किया गया है. अब 12 साल से कम उम्र के बच्चों को हज करने की इजाजत नहीं दी गई है.

291 भारतीय बच्चों को हज से रोका गया

सऊदी अरब के नए नियम के तहत इस बार भारत के 291 बच्चों को हज करने की अनुमति नहीं मिली. इनमें सबसे ज्यादा 56 बच्चे महाराष्ट्र से हैं. यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखकर लिया गया है क्योंकि पिछले साल भीड़ और गर्मी से कई लोगों की जान गई थी.

हज कमेटी ने जारी किया सर्कुलर

भारतीय हज कमेटी ने 13 अप्रैल को एक सर्कुलर जारी कर इस फैसले की जानकारी दी है. इसमें बताया गया है कि जिन बच्चों की उम्र 12 साल से कम है उनके आवेदन रद्द कर दिए गए हैं और उनकी हज फीस वापस की जाएगी. यह फैसला सऊदी सरकार के आदेश के बाद लिया गया है.

CM Yogi Adityanath का तीखा हमला! बंगाल में हिंसा पर ममता पर उठाए सवाल
CM Yogi Adityanath का तीखा हमला! बंगाल में हिंसा पर ममता पर उठाए सवाल

Hajj 2025: 12 साल से कम उम्र के बच्चों को क्यों नहीं मिलेगा हज करने का मौका? जाने पूरा मामला

किस राज्य से कितने बच्चों के आवेदन रद्द हुए

भारत के कई राज्यों से बच्चों ने हज के लिए आवेदन किया था लेकिन अब वे रद्द कर दिए गए हैं. महाराष्ट्र से 56 कर्नाटक और तमिलनाडु से 36 गुजरात से 46 तेलंगाना से 37 यूपी से 18 और अन्य राज्यों से भी छोटे बच्चे शामिल हैं जिनकी हज यात्रा अब संभव नहीं होगी.

सुरक्षा के लिए सऊदी अरब की सख्ती

पिछले साल हज के दौरान 1200 लोगों की मौत गर्मी और भीड़ की वजह से हुई थी. इसी को देखते हुए सऊदी सरकार ने इस बार कई सख्त कदम उठाए हैं. बच्चों पर रोक के अलावा भीड़ नियंत्रण के लिए नई निगरानी तकनीक और कड़े वीज़ा नियम लागू किए जाएंगे.

Bihar Assembly Elections: तेजस्वी या कोई और? बिहार में सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में जारी रस्साकशी
Bihar Assembly Elections: तेजस्वी या कोई और? बिहार में सीएम चेहरे को लेकर कांग्रेस और आरजेडी में जारी रस्साकशी

Back to top button