मनोरंजन

Hania Aamir: पानी की एक बूंद को तरसेंगे पाकिस्तानी? हानिया आमिर के नाम आई बोतलों की बाढ़!

Hania Aamir: 22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया। इस हमले में आतंकियों ने धर्म पूछकर पर्यटकों को निशाना बनाया और 26 निर्दोष लोगों की जान ले ली। इस हमले के बाद भारत ने कड़ा कदम उठाते हुए 1960 की सिंधु जल संधि को सस्पेंड कर दिया और इसके साथ ही पांच सूत्रीय कार्रवाई योजना भी जारी की। भारत के इस फैसले के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लेकर कई मीम्स वायरल होने लगे जिनमें पानी को लेकर मज़ाक उड़ाया गया। इसी बीच एक पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर अचानक से चर्चा में आ गईं।

हनिया आमिर के सोशल मीडिया पर ‘पानी-पानी’ की बाढ़

भारत द्वारा सिंधु जल संधि रोके जाने के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तान को लेकर कई मजाक बने। इस माहौल में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट भी मीम्स और मजेदार कमेंट्स से भर गया। कई भारतीय फैंस ने हनिया से पूछा कि क्या उन्हें पानी मिल रहा है या क्या उन्होंने पानी पिया। कुछ ने तो रैपर बादशाह का नाम लेकर भी हनिया की खिंचाई कर दी। इस मजाक की हद तब पार हुई जब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कुछ लड़के पानी की बोतलें हनिया के नाम से पैक कर रहे हैं और उस पर लिखा है “फॉर हनिया आमिर, रावलपिंडी, पाकिस्तान – फ्रॉम इंडिया”।

पानी भेजने वाला वीडियो निकला मीम लेकिन फैली नाराजगी

जो वीडियो वायरल हुआ उसमें दावा किया गया कि भारतीय फैंस ने हनिया आमिर के लिए पानी की बोतलों का कार्टन भेजा है लेकिन बाद में पता चला कि वह वीडियो सिर्फ मजाक और मीम के मकसद से बनाया गया था। हालांकि सोशल मीडिया पर कई यूज़र्स ने इस वीडियो को लेकर नाराजगी जताई। कुछ लोगों ने कहा कि इतने संवेदनशील हालात में मजाक करना ठीक नहीं है। वहीं कुछ ने इसे फनी बताते हुए हल्के अंदाज़ में लिया लेकिन बहस का मुद्दा बन गया कि दुख की घड़ी में मजाक की जगह संवेदनशीलता दिखानी चाहिए।

Kunal Kemmu Birthday: कुणाल-सोहा की शादी को पूरे हुए 9 साल – इनाया संग इस बार सेलिब्रेशन में दिखी अनोखी खुशी!
Kunal Kemmu Birthday: कुणाल-सोहा की शादी को पूरे हुए 9 साल – इनाया संग इस बार सेलिब्रेशन में दिखी अनोखी खुशी!

हनिया ने जताया हमले पर दुख और बॉलीवुड डेब्यू पर लगा ब्रेक

पाकिस्तानी एक्ट्रेस हनिया आमिर ने पहलगाम हमले पर अफसोस जताया और इंस्टाग्राम स्टोरी में लिखा कि “दुख कहीं भी हो वो हम सबका होता है। मेरा दिल उन मासूम जानों के साथ है जो हालिया घटनाओं से प्रभावित हुई हैं। जब मासूम मारे जाते हैं तो दर्द केवल उनका नहीं होता बल्कि हम सभी का होता है। हमें हमेशा इंसानियत को चुनना चाहिए।” हनिया का ये मानवीय संदेश भारत में भी लोगों को पसंद आया लेकिन अफसोस की बात यह है कि इसी हमले के बाद उनके बॉलीवुड डेब्यू पर भी ब्रेक लग गया। वे दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म ‘सरदार जी 3’ में नजर आ सकती थीं लेकिन खबर है कि अब उन्हें इस प्रोजेक्ट से हटा दिया गया है। हालांकि फिल्म के मेकर्स ने अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

Back to top button