Hariyali Teej : इस दिन है हरियाली तीज, जानिए पूजा और व्रत की विधि
सत्य खबर,नई दिल्ली ।
अखंड सौभाग्य का पावन व्रत हरियाली तीज सावन माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को होती है. इस दिन सुहागन महिलाएं निर्जला व्रत रखती हैं, ताकि उनका दांपत्य जीवन खुशहाल हो और पति की आयु लंबी हो, वो निरोगी हो. इस व्रत में अखंड सौभाग्यवती माता पार्वती और भगवान शिव की पूजा होती है. माता पार्वती को तीज माता भी कहते हैं. तिरुपति के ज्योतिषाचार्य डॉ. कृष्ण कुमार भार्गव से जानते हैं कि इस साल हरियाली तीज कब है? हरियाली तीज की पूजा का शुभ मुहूर्त क्या है?
किस दिन है
वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल श्रावण मास के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि 6 अगस्त दिन मंगलवार को शाम 07 बजकर 52 मिनट से प्रारंभ होगी और यह अगले दिन 7 अगस्त बुधवार को रात 10 बजकर 05 मिनट तक मान्य रहेगी. उदयातिथि के आधार पर देखा जाए तो इस साल हरियाली तीज 7 अगस्त को मनाई जाएगी. उस दिन व्रत रखा जाएगा.
मुहूर्त
7 अगस्त को हरियाली तीज के दिन ब्रह्म मुहूर्त 04:21 ए एम से 05:03 ए एम तक है. सूर्योदय से पूर्व मीठाई, फल आदि खाते हैं और उसके बाद से व्रत रखते हैं. उस दिन सूर्योदय 05:46 ए एम पर होगा. हरियाली तीज के दिन व्रती महिलाएं 05:46 ए एम से 09:06 ए एम के बीच, 10:46 ए एम से 12:27 पी एम और 03:47 पी एम से 07:07 पी एम के बीच पूजा पाठ कर सकती हैं.
रवि योग
इस साल हरियाली तीज के दिन रवि योग बन रहा है. रवि योग रात में 8 बजकर 30 मिनट से अगले दिन सुबह 5 बजकर 47 मिनट तक है. वहीं परिघ योग प्रात:काल से लेकर 11:42 एएम तक है, उसके बाद से शिव योग होगा. उस दिन पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र प्रात:काल से लेकर रात 8:30 पी एम तक है.