सत्य खबर, चण्डीगढ़ ।
हरियाणा में इन दिनों आईएएस ऑफिसर्स में सीनियोरिटी विवाद चल रहा है। 1988 बैच के आईएएस अफसर टीवीएसएन प्रसाद के बाद सेकेंड पोजीशन को लेकर यह कॉन्ट्रोवर्सी शुरू हुई है। इस पोजीशन के लिए 1990 बैच के आईएएस अफसरों की सीनियोरिटी तय की जानी है। इस बैच में कुल 6 अफसर हैं।
इनमें से 3 आईएएस अफसरों ने मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद को रिपोर्ट देकर आग्रह किया है कि उनके बैच में इंटरनल सीनियोरिटी तय करते हुए सीनियोरिटी दें। हालांकि इस बैच में सुधीर राजपाल सबसे वरिष्ठ आईएएस हैं, जबकि उनके बाद डॉ. सुमिता मिश्रा सीनियर हैं।
जबकि इसी बैच के 3 अफसर अंकुर गुप्ता, अनुराग रस्तोगी और डॉ. राजा शेखर वुंडरू ने नोटिस दिया है कि सुधीर राजपाल और डॉ . सुमिता मिश्रा दूसरे कैडर से हरियाणा कैडर में आए हैं, इसलिए उन्हें हरियाणा कैडर में उनसे नीचे सीनियोरिटी दी जाए।
नोटिस पर 5 अफसरों को व्यक्तिगत सुनवाई
मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद ने इस नोटिस पर 5 अफसरों को व्यक्तिगत सुनवाई पर बुलाया है। हालांकि अभी तक टीवीएसएन प्रसाद ने सीनियोरिटी को लेकर कोई भी लिस्ट फाइनल नहीं की। संभावना है कि जल्द ही मुख्य सचिव इसको लेकर लिस्ट जारी कर सकते हैं। हरियाणा सचिवालय के सूत्रों का कहना है कि यह विवाद CM दरबार भी पहुंच चुका है।
पिछले 34 साल से हरियाणा कैडर के 1990 बैच के आईएएस अफसरों की ग्रेडेशन लिस्ट प्रकाशित हो रही है। इस लिस्ट में सुधीर राजपाल की सीनियोरिटी सबसे ऊपर है। उनके बाद डॉ. सुमिता मिश्रा का नाम प्रकाशित होता है। प्रदेश सरकार ने भी जितने आदेश जारी किए, उनमें सीनियोरिटी का क्रम यही रखा गया है। ऐसे में सीनियोरिटी के क्रम में सुधीर राजपाल सबसे सीनियर माने जा रहे हैं।
सीनियोरिटी के अनुसार
सीनियोरिटी के अनुसार 1988 बैच के आईएएस टीवीएसएन प्रसाद के बाद दूसरे नंबर पर 1989 बैच के विवेक जोशी हैं। मगर, वे केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर हैं। उनके बाद 1990 बैच के सीनियर मोस्ट आईएएस सुधीर राजपाल हैं। अगर 1990 बैच के 34 साल से चली आ रही ही आईएएस अफसरों की सीनियोरिटी बरकरार रहती है, तो परंपरा अनुसार सुधीर राजपाल को वित्तायुक्त राजस्व पद पर तैनात किया जाएगा। अगर मुख्य सचिव टीवीएसएन प्रसाद 1990 बैच की सीनियोरिटी तोड़ने की सिफारिश करते हैं और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी उस सिफारिश को मान लेते हैं तो वरिष्ठतम अंकुर गुप्ता हो जाएंगे।
उनके बाद अनुराग रस्तोगी, फिर आनंद मोहन शरण, डॉ. राजा शेखर कुंडरू फिर सुधीर राजपाल और अंत में डॉ. सुमिता मिश्रा का नाम आएगा।
अभी 1990 बैच की वरिष्ठता का क्रम सुधीर राजपाल, डॉ. सुमिता मिश्रा, अंकुर गुप्ता, अनुराग रस्तोगी, आनंद मोहन शरण और डॉ. राजा शेखर वुंडरू हैं। सुधीर राजपाल की रिटायरमेंट तिथि 30 नवंबर 2026, डॉ . सुमिता मिश्रा की 31 जनवरी, 2027, अंकुर गुप्ता की 31 दिसंबर, 2024, अनुराग रस्तोगी की 30 जून, 2025, आनंद मोहन शरण की 31 अगस्त, 2025 और डॉ. राजा शेखर कुंडरू की 31 जुलाई, 2026 है।
चूंकि टीवीएसएन प्रसाद की रिटायरमेंट 31 अक्तूबर, 2024 को होनी है। उनके बाद मुख्य सचिव सामान्य तौर पर सीनियर मोस्ट को नियुक्त किया जाता है। इसलिए अगर 1990 बैच के अफसरों की वरिष्ठता बदलती है तो थोड़े-थोड़े समय के लिए कई आईएएस अफसर मुख्य सचिव बन सकते हैं।