सत्य खबर, पानीपत।
आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों को सरकार ने दिवाली का तोहफा दिया है। नए सीएम की 17 अक्टूबर को शपथग्रहण से पहले इनके मासिक मानदेय में 400 रुपए से लेकर 750 रुपए तक की बढ़ोतरी की गई है। वित्त मंत्रालय द्वारा स्वीकृति देने के बाद विभाग ने सोमवार को इसका लेटर जारी किया।
अब 10 वर्ष का अनुभव रखने वाली आंगनबाड़ी वर्कर को 14 हजार 750 रुपए, 10 वर्ष से कम अनुभव पर 13250 रुपए और हेल्पर को 7900 रुपए मानदेय मिलेगा।
महिला एवं बाल विकास विभाग हरियाणा की ओर से सोमवार को सभी जिला अधिकारियों को लेटर जारी किया गया। लेटर में कहा गया है कि इनको बढ़े हुए वेतनमान का लाभ अगस्त 2024 से मिलेगा। इसके साथ ही हरियाणा आंगनबाड़ी वर्करों और हेल्परों को सबसे ज्यादा मानदेय देने वाला राज्य बन गया है।
भी तक 10 साल से अधिक अनुभव वाली आंगनबाड़ी वर्करों का मानदेय 14 हजार रुपए था। अब इनको 750 रुपए बढ़ा कर 14750 रुपए दिए जाएंगे। 10 साल तक के अनुभव वाली आंगनबाड़ी वर्करों और मिनी-आंगनबाड़ी वर्करों को अभी 12 हजार 500 रुपए मिल रहे थे। अब इनको हर महीने 13250 रुपए मिलेंगे। हेल्परों को 7500 की जगह 7900 रुपए मिलेंगे।