सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
हरियाणा कांग्रेस की देर रात जारी हुई 2 लिस्टों को लेकर बगावत और भगदड़ शुरू हो गई है। नरवाना विधानसभा से टिकट कटने पर विद्या देवी ने विरोध का खुला ऐलान कर दिया है। वह अब इंडियन नेशनल लोकदल की टिकट से चुनाव लड़ेंगी। इसके अलावा कैथल से टिकट कटने पर रणदीप सुरजेवाला की करीबी श्वेता ढुल ने भी सवाल उठाए हैं।
उन्होंने अपने सोशल मीडिया X हैंडल पर लिखा है कि, मेरे पिता कोई बड़े नेता होते, तो ऐन वक्त पर ऐसे टिकट कटती क्या? उन्होंने लिखा कि, बरहाल, इस पर कोई टिप्पणी नहीं करूंगी, लेकिन इतना कहना चाहूंगी कि राजा का बेटी ही राजा बनता है, यही सत्य है।
श्वेता ढुल राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला की करीबी हैं। वह कैथल विधानसभा चुनाव से तैयारी कर रही थी, लेकिन टिकट कटने के कारण वह बगावत पर हैं।
श्वेता ढुल राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला की करीबी हैं। वह कैथल विधानसभा चुनाव से तैयारी कर रही थी, लेकिन टिकट कटने के कारण वह बगावत पर हैं।
कांग्रेस में बगावत…
नलवा विधानसभा में कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है। पार्टी के बड़े चेहरे पूर्व मंत्री संपत सिंह ने अपने समर्थकों की बैठक बुला ली है। बैठक में वह निर्दलीय चुनाव लड़ने को लेकर फैसला करेंगे।
इसके अलावा टिकट मांग रहे श्रवण वर्मा बसपा गठबंधन में शामिल हो गए हैं। सुभाष सरपंच हरिता निर्दलीय नामांकन करने की तैयारी कर रहे हैं।
वहीं बरवाला कांग्रेस में भी बगावत शुरू हो गई है। कांग्रेस की टिकट मांग रही संजना सातरोड़ ने बरवाला से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन भर दिया है।
सिरसा की राजनीति में भी हालत खराब हो गए हैं। यहां से कांग्रेस की टिकट गोकुल सेतिया को मिलने से पुराने कांग्रेसी नेता नाराज हो गए हैं। मेहता परिवार ने टिकट कटने पर अपने समर्थकों की मीटिंग बुला ली है।
हांसी में कांग्रेस पार्टी की टिकट नहीं मिलने से नरेश यादव निर्दलीय नामांकन करने जा रहे हैं। दिल्ली से पहुंचकर निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर नामांकन दाखिल करेंगे।
पानीपत ग्रामीण विधानसभा सीट पर भी कांग्रेस में बगावत शुरू हो गई है। यहां से सचिन कुंडू को टिकट दिए जाने पर दावेदारी कर रहे विजय जैन ने बगावत कर दी है। उन्होंने ऐलान कर दिया है कि वह निर्दलीय नामांकन करेंगे।
पहली लिस्ट पर भी हो चुका घमासान
कांग्रेस में टिकट वितरण के बाद बगावत और भगदड़ शुरू हो गई है। पहली दो लिस्टों के बाद 5 सीटों पर टिकटों के 9 दावेदार विरोध में उतरे हुए हैं। विरोध के कारण कांग्रेस के 3 नेता पार्टी से इस्तीफा भी दे चुके हैं। इनमें बरोदा से कपूर नरवाल, बहादुरगढ़ से राजेश जून और साढौरा से बृजपाल छप्पर शामिल हैं।
इसके अलावा, बरोदा से जीता हुड्डा, गोहाना से हर्ष छिकारा, बरवाला से रामनिवास घोड़ेला के टिकट का विरोध जारी है। वहीं, गुरुग्राम में पूर्व विधायक उमेश अग्रवाल की पत्नी अनीता अग्रवाल कांग्रेस छोड़कर फिर से BJP में शामिल हो गई हैं।