सत्य खबर (देवेंद्र कुमार) :- हरियाणा में कोरोना वायरस के संक्रमण से पहली मौत हुई है…चंडीगढ़ के पीजीआई में भर्ती अंबाला के 67 वर्षीय बुजुर्ग की COVID-19 के संक्रमण के चलते मौत हो गई…मृतक की पहचान अंबाला छावनी की टिम्बर मार्केट में रहने वाले 67 साल के हरजीत सिंह कोहली के रूप में हुई है…हरजीत सिंह कोहली ने पीजीआई चंडीगढ़ में अंतिम सांस ली….इससे पहले हरजीत सिंह ने अंबाला शहर के एक निजी अस्पताल में जांच करवाई थी…कोरोना वायरस के लक्षण पाए जाने के बाद छावनी के नागरिक अस्पताल से इलाज के लिए वो पीजीआई पहुंचे थे. सीएमओ अंबाला ने इस बात की पुष्टि की है.
बुधवार को हरियाणा के तीन पॉजिटिव लोग ठीक होकर अस्पताल से घर पहुंच गए…ये तीनों गुरुग्राम में भर्ती थे…इनको मिलाकर अब तक 13 लोग ठीक हो चुके हैं…स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, 24 घंटे में 65 संदिग्धों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है..26 नए सैंपल लिए गए हैं.
हरियाणा में अब तक कुल 29 केस पॉजिटिव मिले हैं….इसमें सबसे ज्यादा 10 गुरुग्राम से हैं…वहीं इसके बाद फरीदाबाद में 6, पानीपत में 4, सिरसा में 3, पंचकूला से 2, अम्बाला, पलवल, सोनीपत और हिसार में 1-1 मरीज मिला है…हरियाणा में अब कुल 29 केस सामने आ चुके हैं.
https://youtu.be/AZGV9FadtzI
कोरोना वायरस के पॉजिटिव मामलों के बीच हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर ये भी है कि यहां 29 में से 13 मरीज ठीक होकर वापस घर भी पहुंच गए हैं…गुरुग्राम से 9 मरीज, फरीदाबाद से 1, पलवल से 1 और पानीपत से 2 मरीज ठीक हुआ है, जिन्हें अस्पताल से घर भेज दिया गया है…
Scrap aluminium material repackaging Aluminium scrap recycling certification Metal scrapping services