सत्य खबर (देवेंद्र कुमार) :- हरियाणा में करोनो वायरस COVId-19 के खिलाफ जंग में मनोहरलाल सरकार ने बड़ा कदम उठाया है… हरियाणा सरकार ने राज्या में पान, पान मसाला, गुटखा और च्यूमइंगम की बिक्री और खाने पर रोक लगा दी है…. राज्यण सरकार ने इन पर एक साल के लिए बैन लगाया है…सरकार ने इस बैन को सख्ती से लागू करने का आदेश दिया है
वीओ- कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए बुधवार को च्यूगइंगम, गुटका, पान मसाला, सुगंधित तंबाकू समेत अन्य तंबाकू उत्पाद खाने और बेचने वालों पर सरकार सख्त हो गई..खाद्य एवंम औषध प्रशासन विभाग ने सभी डीसी-एसपी, सिविल सर्जन और खाद्य सुरक्षा अधिकारियों को पत्र लिख कर याद दिलाया है कि प्रदेश में तंबाकू उत्पादों पर प्रतिबंध है…इसके बावजूद इनकी बिक्री और सेवन थमने का नाम नहीं ले रहा।
च्यूंइंगम, गुटखा और पान मसाला समेत अन्य तंबाकू उत्पाद खाकर यहां-वहां थूक रहे लोगों के कोरोना वायरस के वाहक बनने का खतरा है….इसलिए प्रदेश सरकार ने तुरंत प्रभाव से पान, च्यू इंगम और तंबाकू उत्पादों के स्टाक, बिक्री और खाने पर प्रतिबंध सुनिश्चित करने का आदेश दिया है…इसका उल्लंघन दंडनीय अपराध होगा….किसी प्रतिष्ठान में पान, च्यूशइंगम और तंबाकू उत्पाद खाने पर तत्काल लाइसेंस निरस्त कर दिया जाएगा।
वीओ- वहीं पान-मसाला और तंबाकू के बढ़ते इस्तेमाल और इसके स्वास्थ्य पर पड़ने वाले हानिकारक प्रभाव चिंता का कारण बन गए हैं….हृदय रोग, कैंसर, मधुमेह, पुरानी सांस की बीमारियां विश्व स्तर पर होने वाली मृत्यु का प्रमुख कारण हैं जो तंबाकू के सेवन के साथ जुड़ी हैं…
https://youtu.be/Wh7UcrRj0sM
Local aluminium scrap yard Aluminium scrap public relations Metal scrap recycling solutions
Scrap metal price negotiation Ferrous material reliability standards Iron waste repurposing depot
Ferrous material collection logistics, Iron refining, Metal recycling logistics