हरियाणा

Haryana : अवैध हथियार समेत चार बदमाश गिरफ्तार,जानिए किस फिराक में

सत्य खबर, झज्जर ।
झज्जर के बहादुरगढ़ में पुलिस की सीआईए-2 टीम ने 4 बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। साथ ही आरोपियों से अवैध हथियार भी बरामद किए गए हैं। जिले में आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम और अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस कमिश्नर बी सतीश बालन ने कड़े निर्देश दिए हैं। जिसका पालन करते हुए बहादुरगढ़ पुलिस उपायुक्त मयंक मिश्रा के नेतृत्व में पुलिस टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया।

मामले में जानकारी देते हुए डीसीपी मयंक मिश्रा ने बताया कि एसीपी क्राइम प्रदीप कुमार के नेतृत्व में इंस्पेक्टर रवींद्र कुमार की अगुआई वाली सीआईए-2 ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है। दरअसल, टीम को सूचना मिली थी कि अपराधी किस्म के कुछ युवक हथियारों के साथ ड्रेन रोड पर दुर्गा कॉलोनी के पास मौजूद हैं और किसी का इंतजार कर रहे हैं। मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम मौके पर पहुंची और वहां एक स्कोडा गाड़ी नजर आई। गाड़ी में चार युवक सवार थे। टीम ने उनको काबू कर लिया।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

तलाशी लेने पर उनके पास चार अवैध पिस्तौल और 15 कारतूस बरामद हुए। इसके बाद उन्हें हिरासत में ले लिया गया। आरोपियों के खिलाफ लाइनपार में आर्म्स एक्ट के तहत केस दर्ज हुआ है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान सन्नी, रवींद्र निवासी टिटौली (रोहतक), अमन निवासी नौनंद (रोहतक) तथा दिनेश उर्फ गोगा निवासी निजामपुर माजरा सोनीपत के रूप में हुई है। आरोपियों की गांव में ही एक दूसरे से रंजिश चल रही है। अब सन्नी और उसके तीन साथियों को बहादुरगढ़ पुलिस ने काबू किया है। सन्नी पर सात आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि रवींद्र उसके साथ लगभग सभी वारदातों में शामिल रहा है।

रवींद्र पर 9 आपराधिक मामले दर्ज हैं। जबकि दिनेश पर भी हत्या व हत्या के प्रयास सहित अन्य केस हैं। पुलिस ने सन्नी को चार दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। ये सभी बदमाश बहादुरगढ़ इलाके में भारी मात्रा में हथियार लेकर किससे और किस मकसद से मिलने आए थे, इसका खुलासा पूछताछ के दौरान हो पाएगा। पूछताछ में वारदातों और हथियारों के बारे में भी अहम सुराग लगने की उम्मीद है। प्रारंभिक तौर पर सामने आया है कि सन्नी और उसके साथियों द्वारा कुछ समय पहले एमपी से हथियारों की खेप लाई गई थी। इनमें से काफी हथियार रोहतक और झज्जर की पुलिस बरामद कर चुकी है।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button