हरियाणा

Haryana : इस कांग्रेस प्रत्याशी की सुरक्षा करनी पड़ी मजबूत, जानिए वजह

सत्य खबर, सिरसा ।
सिरसा विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ रहे गोकुल सेतिया की पुलिस सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनको 2 अतिरिक्त गनमैन दिए गए हैं। पुलिस उपाधीक्षक मुख्यालय सुभाषचंद ने थाना प्रभारी (SHO) को तुरंत प्रभाव से उनको गनमैन उपलब्ध करवाने के आदेश दिए हैं।

गोकुल सेतिया ने बंबीहा गैंग से अपनी जान को खतरा बताया था। इसके साथ ही डीएसपी ने सेतिया निवास के आसपास नियमित पेट्रोलिंग करने की भी हिदायत पुलिसकर्मियों को दी है। पुलिस विभाग द्वारा दो अतिरिक्त गनमैन चुनावी प्रक्रिया पूरी होने तक अस्थायी तौर पर दिए गए हैं। गोकुल सेतिया को इससे पहले 3 गनमैन मिले हुए थे और अब इनकी संख्या 5 हो गई है।

बता दें कि गोकुल सेतिया का परिवार पुराना कांग्रेसी है और उनके नाना लक्ष्मण दास अरोड़ा कांग्रेस में थे और 5 बार विधायक रहे रहे हैं। गोकुल सेतिया की मां सुनीता सेतिया 2014 में भाजपा की टिकट पर सिरसा से चुनाव लड़ चुकी हैं, मगर वह हार गई थीं। इसके बाद भाजपा से उनके व परिवार के रिश्ते बिगड़ गए और सेतिया परिवार ने भाजपा छोड़ दी थी।
गोकुल सेतिया को करीब एक साल पहले धमकी मिली थी। विदेश से कॉल करने वाले ने अपने आप को नामी गैंगस्टर बताते हुए 1 करोड़ की रंगदारी मांगी थी। पैसे न देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।गोकुल ने इसके बाद सिरसा एसपी को पूरे मामले की जानकारी दी थी और परिवार की सुरक्षा बढ़ाने की मांग की थी।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

धमकी मिलने के बाद सिरसा पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी थी। एक साल पहले गोकुल सेतिया पर हमला करने की प्लानिंग कर रहे 3 गुर्गों को सिरसा में पकड़ा था। इन गुर्गों को पंजाब की एंटी टास्क फोर्स ने सिरसा में दबिश देकर पकड़ा था।

पूछताछ में इन्होंने गोकुल सेतिया को मारने के लिए सिरसा आने का खुलासा किया था। पंजाब पुलिस ने यह इनपुट हरियाणा पुलिस से सांझा किया। इसके बाद सिरसा पुलिस ने इनपुट के आधार पर उसे तीन सुरक्षा कर्मचारी दे दिए थे।
कांग्रेस में शामिल होते ही उनके गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ फोटो वायरल हुई थीं। गोल्डी के साथ गोकुल सेतिया के 5 फोटो वायरल हुए थे। इन फोटोज के वायरल होते ही गोकुल सेतिया ने सिरसा के विधायक गोपाल कांडा पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा था कि टिकट कटवाने के लिए ये सब किया जा रहा है। कॉलेज में साथ पढ़े हैं। अब कोई लिंक नहीं हैं।

सेतिया ने गोल्डी बराड़ की केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्‌टर के साथ भी फोटो दिखाई थी। जिस गोल्डी बराड़ के साथ सेतिया के फोटो वायरल हो रहे हैं वह पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला के मर्डर मामले में मास्टरमाइंड है। उसने ही मर्डर की जिम्मेदारी ली थी। सरकार उसे आतंकी भी घोषित कर चुकी है। पूर्व विधायक लक्ष्मण दास अरोड़ा के नाती के कांग्रेस में शामिल होते ही उनके गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साथ फोटो वायरल हो गए। गोल्डी के साथ गोकुल सेतिया के 5 फोटो वायरल हो रहे हैं।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

गोकुल सेतिया ने प्रदेश नेतृत्व को छोड़कर वाया पंजाब से नई दिल्ली का रास्ता चुनते हुए टिकट की मांग की थी। सूत्र बताते हैं कि गोकुल सेतिया पंजाब के युवा कांग्रेस नेता एवं सांसद राजा वडिंग के जरिए कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के संपर्क में थे। सेतिया की जॉइनिंग दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष भूपेंद्र सिंह हुड्डा, हरियाणा कांग्रेस प्रभारी दीपक बाबरिया, हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष उदयभान और स्क्रीनिंग कमेटी के अध्यक्ष अजय माकन ने कराई थी।

Back to top button