हरियाणा

Haryana : कांग्रेस ने इन्हें बनाया विधानसभा चुनाव में अपना स्टार प्रचारक।

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस ने आज स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी। इन लिस्ट में 40 नेताओं के नाम शामिल हैं। पूरा गांधी परिवार हरियाणा में वोट मांगेगा। इसके साथ खास बात यह है कि हाल ही कांग्रेस में शामिल हुए कुश्ती खिलाड़ी बजरंग पूनिया और विनेश फोगाट को भी स्टार प्रचारकों में शामिल किया है। कांग्रेस दोनों के जरिए पूरे हरियाणा में चुनाव प्रचार करेगी।

इसके अलावा पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा, सांसद कुमारी सैलजा, राज्यसभा सांसद रणदीप सुरजेवाला, सांसद दीपेंद्र हुड्‌डा के नाम भी शामिल हैं। एक सीएम और 3 पूर्व सीएम भी हरियाणा में वोट मांगने आएंगे।

Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?
Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?

कांग्रेस की तरफ से की गई तैयारियों के मुताबिक, लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी, प्रियंका गांधी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे रोहतक, हिसार, करनाल, अंबाला और गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में रैलियां करेंगे। हर नेता की तीन से चार रैलियां होंगी। बड़े नेताओं की रैलियां वहां ज्यादा होंगी जहां कांग्रेस की स्थिति कमजोर हैं और स्टार प्रचारकों की डिमांड ज्यादा है।

स्टार प्रचारकों की लिस्ट…

Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम
Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम

Back to top button