वायरलहरियाणा

Haryana : चुनावी मौसम में एमएलए पर दर्ज दुष्कर्म के मामले में मचाई राजनीति गलियारों में हलचल

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।

हरियाणा में विधानसभा चुनाव से पहले नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा पर रेप का केस दर्ज हुआ है। पीड़ित युवती ने जींद महिला थाना में इसकी शिकायत की थी। जिसमें नौकरी लगवाने का झांसा देकर तीन साल तक रेप करने व धमकी देने के आरोप लगाए हैं।

विधायक सुरजाखेड़ा ने इसे राजनीति से प्रेरित होकर बदनाम करने की साजिश बताया है। सुरजाखेड़ा ने हाल ही में जजपा से इस्तीफा दिया है। अब वह भाजपा में शामिल होने की तैयारी में थे।

पुलिस को दी शिकायत में युवती ने बताया कि वह चंडीगढ़ में कॉल सेंटर पर जॉब करती थी। साल 2021 में उसके जीजा की फोन पर बात हुई, जिस पर उसने कहा कि नरवाना विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा उनके दोस्त है और आपको सरकारी जॉब दिलवा देंगे।

इसके बाद एमएलए हॉस्टल में विधायक से मिलवाया और विधायक ने उसका बायोडाटा ले लिया और कहा कि आपको बुलाया जाएगा। कुछ दिनों के बाद उसे नरवाना बुलाया और कहा कि आपको जॉब के लिए दिल्ली लेकर चलेंगे। बस स्टैंड पर उसे विधायक के पीए ने गाड़ी में रिसिव किया और कोल्ड ​ड्रिंक पिलाई। जिसके बाद वह बेहोश हो गई। विधायक ने उसके साथ रेप किया और होश आया तो वह एक कमरे में थी। धमकी मिली कि किसी को बताया तो वीडियो वायरल कर देंगे। पुलिस ने बुधवार को दोनों पक्षों को जींद में बुलाकर बयान दर्ज किए।

SP सुमित कुमार ने बताया कि महिला की शिकायत पर विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा समेत 4 लोगों के खिलाफ रेप समेत विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला वर्ष 2021 का बताया गया है। जिसकी शिकायत पंजाब पुलिस को दी गई थी। जहां पर समझौता हो गया था। फिलहाल मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

विधायक रामनिवास सुरजाखेड़ा ने फेसबुक पर लिखा, “राजनीति इतने निचले स्तर पर आ जाएगी, यह कभी सोचना नहीं था। दुख की बात है कि चुनाव के एकदम पहले साजिशों के तहत मुझे कमजोर करने की यह कोशिश दुर्भाग्यपूर्ण है। मुझे कुछ सू्त्रों से पता चला है कि मेरे खिलाफ कुछ असामाजिक तत्वों ने दुष्कर्म की झूठी FIR दर्ज करवाई है। मगर फिर भी मैं हर अग्निपरीक्षा के लिए तैयार हूं। कानून से अपील है – पूरे मामले में निष्पक्षता से जांच करे। मैं सहयोग के लिए पूरी तरह हर समय तैयार हूं।”

Back to top button