हरियाणा

Haryana : चुनाव के बीच कांग्रेस सांसद के नाम पर हो गया खेला,जानिए पूरा मामला

सत्य खबर, सोनीपत ।
सोनीपत से कांग्रेस सांसद के नाम पर चुनाव में खेला हो गया। उनके लेटरहेड पर गोहाना में चुनाव लड़ रहे निर्दलीय प्रत्याशी के लिए समर्थन की अपील की गई। अब सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारी की शिकायत पर सोशल मीडिया चैनल चला रहे युवक के खिलाफ पुलिस ने FIR दर्ज की है। आरोप है कि युवक ने चैनल पर फेक न्यूज चलाई है। पुलिस मामले में छानबीन कर रही है।

विधानसभा चुनाव के दौरान एक एक लेटर वायरल हुआ था। यह लेटर सांसद सतपाल ब्रह्मचारी के लेटरहेड पर था। इसमें लिखा गया था कि गोहाना विधानसभा क्षेत्र में आजाद उम्मीदवार राजबीर सिंह दहिया को वोट दो। वह चुनाव जीतने के बाद पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा को समर्थन करेगा। मीडिया में लेटर आने के बाद कांग्रेस में हड़कंप मच गया। कांग्रेस प्रत्याशी जगबीर मलिक व अन्य को इस पर सफाई देनी पड़ी।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

अब इस मामले में सांसद सतपाल ब्रह्मचारी ने संज्ञान लिया है। गोहाना थाना में इसको लेकर दी गई शिकायत में मोहित शर्मा ने बताया कि वह कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता है और सांसद ब्रह्मचारी के गोहाना कार्यालय की देखरेख करता है। 5 अक्टूबर को सांसद के पीए कपिल ने सूचना दी कि किसी ने सतपाल ब्रह्मचारी के लेटरहेड पर फर्जी हस्ताक्षर करके एक फेसबुक चैनल पर न्यूज स्टोरी चला रखी है।

मोहित का कहना है कि सोशल मीडिया चैनल द्वारा गलत प्रचार किया गया है। पुलिस को चैनल के संचालक का नाम भी बताया गया है। पुलिस से आह्वान किया गया है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

गोहाना सिटी थाना के एएसआई विनोद कुमार के अनुसार शिकायत मिली है। इसको लेकर आरोपी के खिलाफ धारा 175, 196(1), 318(4), 353(2) BNS के तहत केस दर्ज कर लिया गया है। छानबीन जारी है।

Back to top button