हरियाणा

Haryana : जनता का प्यार, समर्थन और विश्वास ही मेरी जीत : विजय जैन

सत्य ख़बर,पानीपत ।
पानीपत ग्रामीण हलके के सर्वजातीय पंचायत के उम्मीदवार विजय जैन ने आज अपने जनसंपर्क अभियान के तहत तूफानी दौरा किया। उन्होंने क्रिकेट स्टेडियम, स्काईलार्क, टीडीआई, सेक्टर 24, सेक्टर 13-17, जाटल, बिझोंल, विर्क नगर, कचरौली, विकास नगर, हरी नगर, 33 फुटा रोड, भावना चौक, देशराज कॉलोनी, धूप सिंह नगर में सघन जनसंपर्क अभियान चलाया। वहीं कचरौली गांव में विजय जैन का जबरदस्त स्वागत किया गया। जहां मोटरसाइकिल, ट्रैक्टर और ऑटो रिक्शा चालकों की लंबी कतार के साथ विजय जैन को फूल मालाओं भव्य स्वागत किया गया। वहीं भीड़ के प्यार से आनंदित उम्मीदवार विजय जैन ने पूछा क्या यह भीड़ कचरौली की है या आस.पास के गांवों से आई है। जवाब में लोगों ने कहा कि सर कचरौली का बच्चा बच्चा आपके साथ है।

आप सभी के प्यार और समर्थन से मेरा दिल गदगद हो गया है। उन्होंने कहा कि मैं जनसेवा के लिए ही राजनीति में आया हूं। 5 अक्टूबर को आप सभी इस क्षेत्र के विकास के लिए मुझे चुनें, मैं आपके हर सपने को साकार करूंगा। बिंझोल गांव में भी विजय जैन का लड्डुओं से तोलकर स्वागत किया गया। विजय जैन के कार्यालय में पूर्वांचल समाज से स्वामी व प्रसिद्ध कथा वाचक शुभम शुक्ला भी पहुंचे और विजय जैन का समर्थन किया। स्वामी जी ने कहा कि विजय जैन जैसा आज आपके साथ खड़ा है वैसे ही जीतने के बाद भी खड़ा रहेगा। अगर आप समाज का विकास चाहते हैं तो निश्चित रूप से विजय जैन को चुनाव में विजय दिलाएं।

इस मौके पर रतन शर्मा , प्रहलाद जिंदल, ऋ षिपाल शर्मा, कृष्ण दत्त, बलबीर शर्मा, जयवीर राणा, नसीब राणा, बलवान कश्यप, सचिन धीमान, मोनू गुर्जर, विजेंद्र हवाई, पवन पांचाल, सुरेश वर्मा, मास्टर असीम, अफसर खान, रशीद साहिल, जितेंद्र जोगी, रविंद्र फौजी, ओम प्रकाश शर्मा, और रविंद्र शर्मा शामिल थे।

Back to top button