हरियाणा

Haryana : जनता की अदालत में लड़ेंगे साफ सुथरी राजनीति की लड़ाई : विजय जैन

सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत ग्रामीण हलके के सर्वजातीय पंचायत के उम्मीदवार विजय जैन ने हलके के गांव राजाखेड़,उग्रा खेड़ी,भावना चौक, सेक्टर 13, सेक्टर 17, काबड़ी, डावर कॉलोनी, नूरवाला, जसवीर कॉलोनी, मनमोहन नगर, बिल्लू कॉलोनी में विशाल जनसभाओं को संबोधित किया। विजय जैन ने ग्रामीण हलके के लोगों के प्रति अपनी प्रतिबद्धता व्यक्त करते हुए कहा मैं आप सभी के आशीर्वाद से चुनाव लड़ रहा हूं। मेरे विरोधी तरह-तरह के षडयंत्र रच रहे हैं। मुझे बदनाम करने की साजिशें की जा रही हैं लेकिन आप लोगों को इन षडयंत्रों से प्रभावित नहीं होना चाहिए।

विजय जैन ने स्पष्ट संदेश दिया कि जनता को इन अफवाहों और षड्यंत्रों पर ध्यान न देकर 5 अक्टूबर को सेब के निशान के सामने वाला बटन दबाना है और उन्हें विधानसभा भेजना है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जीतने के बाद वे हर समय अपने हलके के लोगों के साथ खड़े रहेंगे, उनके दुख-सुख में भागीदार बनेंगे। विजय जैन के समर्थन में पानीपत विकास मोर्चा के अध्यक्ष सतपाल राणा ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान विधायक और मंत्री अपनी हार से घबराकर बौखलाए हुए हैं। वे विजय जैन की छवि खराब करने के लिए अफवाहें फैला रहे हैं। जनता इन षड्यंत्रकारियों से बचकर विजय जैन ईमानदार और साफ छवि वाले उम्मीदवार को जीताकर विधानसभा भेजें।

Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म
Haryana News: कुरुक्षेत्र में पुलिस ने पकड़ी फर्जी महिला ASI, साल भर से पहन रही थी पुलिस यूनिफार्म

इस मौके पर विजय जैन के समर्थन में कई प्रमुख लोग उपस्थित रहे। जिनमें नरेंद्र शर्मा, भूपेंद्र मलिक, उग्रा खेड़ी के सरपंच सुधीर मलिक, अमित शर्मा, उपमन्यु, सुभाष रावल, चीचू रावल, नरेश सैनी, पूर्व सरपंच रामचंद्र, संजू मित्तल, अमर सिंह कश्यप, लखीम चंद कश्यप, ब्राह्मण समाज के पूर्व प्रधान राम रतन शर्मा आदि शामिल थे।

Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी
Haryana News: जिंद पुलिस ने किया पर्दाफाश, 200 से ज्यादा MTP किट्स की हुईं आपूर्ति, गिरफ्तार हुए आरोपी

Back to top button