Haryana : जींद के डा. कृष्ण मिड्ढ़ा बने विधानसभा के डिप्टी स्पीकर
सत्य खबर, जींद।
जींद विधानसभा में डा. कृष्ण मिड्ढ़ा को विधानसभा डिप्टी स्पीकर बनाया गया है। जिले में 37 साल बाद फिर से डिप्टी स्पीकर का पद आया है। इससे पहले 1987 में तत्कालीन देवी लाल सरकार में जुलाना विधायक कुलबीर सिंह मलिक को विधानसभा का डिप्टी स्पीकर बनाया गया था।
वीरवार को भाजपा विधायक दल की बैठक में स्पीकर के पद पर घरौंडा के विधायक हरविंद्र कल्याण और जींद के बीजेपी विधायक डॉ. कृष्ण मिड्ढा को विधानसभा का डिप्टी स्पीकर बनाया गया। डा. कृष्ण मिड्ढा जींद जिले के ऐसे दूसरे विधायक हैं, जिन्हें विधानसभा के डिप्टी स्पीकर का पद मिला है। 1987 में चौधरी देवीलाल के नेतृत्व में लोकदल की सरकार बनी थी।
तब जुलाना के लोकदल विधायक कुलबीर सिंह मलिक को विधानसभा का उपाध्यक्ष बनाया गया था। वर्ष 1987 से 1991 तक जींद जिले के जुलाना विधानसभा क्षेत्र से लगातार 2 बार रहे विधायक चौ. कुलबीर सिंह मलिक को डिप्टी स्पीकर का पद मिला था। वे इस पर रहने वाले जींद जिले के पहले विधायक थे। चौ. कुलबीर मलिक प्रदेश में पशुपालन विभाग के मंत्री भी रहे हैं।