वायरलहरियाणा

Haryana : तेंदूए दिखने के बाद इन जिलों के ग्रामीणों में फैली दहशत

सत्य खबर, भिवानी ।

हरियाणा के 2 जिलों में टाइगर और तेंदुए दिखने के बाद दहशत है। इनकी मूवमेंट भिवानी और रेवाड़ी में देखी गई है। जिसके बाद से लोग डरे हुए हैं। टाइगर और तेंदुए राजस्थान के अलवर के सरिस्का टाइगर रिजर्व से हरियाणा में घुसे हैं। इनकी वीडियो भी सामने आई हैं।

अधिकारियों ने लोगों से अपील की है कि जब तक इन दोनों का रेस्क्यू नहीं हो जाता, तब तक सतर्क रहें, अकेले और रात के समय घर से बाहर न निकलें। बाघ या तेंदुआ दिखे तो उसे उकसाने की कोशिश न करें। क्योंकि वे तभी हमला करेंगे जब कोई उन्हें परेशान करेगा।

शुक्रवार की सुबह रेस्क्यू टीम रेवाड़ी में झाबुआ के जंगल में पहुंची। यहां टाइगर के पग मार्क फिर से मिले। इसके बाद जब टीम ने कैमरा को चेक किया। इसमें टाइगर की तस्वीरें सामने आईं।

Haryana PPP Jobs 2025: हरियाणा में बेरोजगार युवाओं की बल्ले-बल्ले, परिवार पहचान पत्र विभाग में निकली भर्ती

गांव मतानी के खेतों में नजर आया तेंदुआ

बीते दिन तेंदुआ भिवानी जिले के बहल कस्बे के गांव मतानी के खेतों में नजर आया। उस वक्त ग्रामीण खेतों में काम करने के लिए गए थे। तेंदुए को देखते ही उन्होंने तुरंत उसकी वीडियो बना ली।

आसपास के गांवों में दहशत फैली 

तेंदुए का पता चलते ही मतानी समेत आसपास के गांवों में दहशत फैल गई है। ग्रामीण हाथों में डंडे लेकर घूम रहे हैं। फिलहाल कोई भी खेतों की तरफ नहीं जा रहा है। इसके अलावा बच्चों को भी घर के अंदर रखा गया है ताकि कहीं तेंदुआ आबादी की तरफ आकर उन पर हमला न कर दे।

Public Holiday: केंद्र सरकार ने अंबेडकर जयंती राजकीय अवकाश किया घोषित, स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद

प्रशासन के मुताबिक तेंदुआ जिस जगह पर पहली बार देखा गया, वह गांव भिवानी शहर से करीब 60 किमी दूर है। इसलिए उसके अभी शहर में घुसने का खतरा नहीं है। हालांकि तेंदुआ गांव से किस तरफ रुख करता है, इसको लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता।

Back to top button