हरियाणा

Haryana : नगर पालिका चेयरमैन समेत 12 पार्षदों के समर्थन से मन मोहन भडाना हुए ज्यादा मजबूत

सत्य खबर, समालखा ।
समालखा में नपा के चेयरमैन व वाईस चेयरमैन समेत 11 पार्षद मंगलवार देर रात भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भडाना की नितियों व इमानदारी से प्रभावित होकर उसको अपना समर्थन दे दिया।हरियाणा सरकार के पूर्व मंत्री व मनमोहन भडाना के पिता करतार भडाना ने पार्षदों को भाजपा का पटका पहना कर उनका सम्मान किया।
पार्षदों ने मंगलवार देर रात भारतीय जनता पार्टी में आस्था रखते हुए भाजपा प्रत्याशी मनमोहन भडाना को अपना समर्थन दे दिया। इनमें चेयरमैन अशोक कुच्छल,पार्षद कप्तान छौककर,अजय शर्मा,संजय गोयल,नितू छाबड़ा,विनोद बालमिकी,राजेश ठाकुर,सतपाल शर्मा,रुची बंसल,प्रतिभा झंडा,रेणू धीमान का नाम शामिल है।
इस अवसर पर पूर्व मंत्री करतार भड़ाना ने कहा कि मैंने समालखा से चुनाव लड़कर मंत्री बनने के बाद लोगो का कर्जा चुका दिया।भडाना ने भावुक होते हुए कहा अब शायद लगता है बेटे मनमोहन पर समालखा वासियों का कर्ज बकाया है जो उसे चुकाने के लिए समालखा आना पड़ा।भडाना ने कहा मुझे उम्मीद है मनमोहन समालखा वासियों का बेटा बनकर उनकी सेवा करेगा।
पार्षदों द्वारा मनमोहन भडाना को समर्थन देने के बाद  समालखा शहर में भाजपा ने अपने चुनाव प्रचार को अब पूरी गति दे दी है।भाजपा की अलग अलग इकाइयां और नेता अब पूरे शहर में माहौल को पूर्णतया अपने पक्ष में करते हुए दिखाई दे रहे हैं।जहां हर रोज हर बूथ पर भाजपा के कार्यकर्ता रोजाना डोर टू डोर प्रचार कर अपने उम्मीदवार मनमोहन भडाना की जीत सुनिश्चित कर रहे हैं।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

Back to top button