वायरलहरियाणा

Haryana : नीरज चोपड़ा ने किया दमदार प्रदर्शन पहुंचे फाइनल में गांव से लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल

सत्य खबर,‎ पानीपत ।
इसराना उपमंडल के गांव खडरा के लाडले नीरज चोपड़ा ने पेरिस ओलम्पिक में आज मंगलवार को अपना दमदार प्रदर्शन करते हुए जैवलिन थ्रो में इतिहास रचते हुए फाइनल में जगह बनाई है। उनके गांव खडरा से लेकर पूरे देश में खुशी का माहौल है। तीज पर्व से पहले ही महिलाओं ने उनके घर पहुंच कर खुशी के मंगल गीत गाये।

140 करोड़ भारतीयों को नीरज चोपड़ा से आशा

Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
Haryana News: फिर टली उम्मीद! मनचाहे स्कूल में तबादले का सपना अब जून तक स्थगित!
140 करोड़ भारतीयों के मन में उत्साह
140 करोड़ भारतीयों के मन में उत्साह

पैरिस में दूसरे ओलम्पिक में इतिहास रचाउल्लेखनीय यह है कि गोल्डन ब्वाय के नाम से मशहूर नीरज चोपड़ा ने पैरिस में दूसरे ओलम्पिक में इतिहास रचा है ओर उन्होंने 89.34 मीटर की दूरी पर भाला फैंका है। 140 करोड़ भारतीयों को नीरज चोपड़ा से आशा है कि वह इस बार भी देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर आये। अब फाइनल मुकाबला आठ अगस्त को होने वाला है। सारे देश की निगाहें टिकी हुई है। साथ ही दुनिया के अन्य देशों की भी।

गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं

Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!
Haryana News: दूध दाल आटा छुपाया तो होगी जेल! हरियाणा में कड़ी कार्रवाई का ऐलान!

गांव खडरा में आज सुबह से ही सभी को उस घड़ी का बेसब्री से इंतजार था की वह लम्हा अब आयें ओर हम नीरज के उस भाले का कमाल देखें जो पैरिस की धरती से गढ़ेगा। गांव में नीरज चोपड़ा के घर से लेकर कई स्थानों पर एलईडी लगाईं गई थी। नीरज के घर पर भी नीरज का खेल देखा गया। जैसे ही नीरज ने फाइनल में जगह बनाई गांव वालों की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। एक दूसरों ने बधाई दी। महिलाओं ने मंगल गीत गाये।
वहीं इसराना की एसडीएम ज्योति मित्तल ने गांव खडरा के गोल्डन ब्वाय नीरज चोपड़ा के फाइनल में जगह बनाने पर उसके परिजनों के साथ साथ नीरज ओर तमाम क्षेत्र वासियों को बधाई दी।

Back to top button