हरियाणा

Haryana : पदभार ग्रहण करते ही फुल फोरम में दिखे गब्बर मंत्री, कर दिया इनका इलाज

सत्य खबर, अंबाला ।
परिवहन विभाग का कार्यभार संभालते ही सोमवार को अनिल विज एक्शन में दिखे। वह अंबाला, करनाल और पानीपत बस अड्‌डे पर पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने अंबाला कैंट बस स्टैंड पर रेड की।

यहां बस स्टैंड में दुकानों के बाहर रखा सामान देखकर विज भड़क गए। उन्होंने पहले दुकानदारों को लताड़ लगाई। इसके बाद अव्यवस्था पाए जाने पर अड्‌डा इंचार्ज अजीत सिंह को सस्पेंड करने के निर्देश दिए।

विज ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और सभी संबंधित अधिकारियों को बस स्टैंड की व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए निर्देश दिए गए। मंत्री विज ने बस स्टैंड पर अनियमितताओं की जांच कराने के भी निर्देश दिए हैं।
इसके बाद अनिल विज हरियाणा रोडवेज की बस में सवार होकर करनाल पहुंचे। यहां बस अड्‌डा का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मंत्री विज को दुकानों के बाहर रखा सामान मिला।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही थी। इस पर विज ने दुकानदारों को सख्त लहजे में फटकार लगाई और तुरंत अपने सामान को हटा लेने के आदेश दिए।

इसके बाद उन्हें बुकिंग काउंटर बंद नजर आया। उन्होंने रोडवेज कर्मचारी से पूछा कि यह बुकिंग काउंटर बंद क्यों है। कर्मचारी को विज ने लताड़ लगाई और कहा- अंदर जा।

इसके साथ विज ने बस स्टैंड के अंदर बनाई गई रसोई का भी जायजा लिया। जहां पर उन्हें कुछ अनियमितताएं देखने को मिलीं। जिसके बाद उन्होंने खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी को रसोई से खाद्य सामग्री का सैंपल भरने के निर्देश जारी कर दिए।
अनिल विज के रडार पर करनाल के जीएम भी आए। उन्होंने अधिकारी को कहा कि जनता का पैसा है और 5 साल में जनता अकल ठिकाने लगा देती है। तूने कैसे यहां पर दुकानें लगवा दीं। इनके खिलाफ कार्रवाई करो। पुलिस बुलाओ और इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करो।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

पत्रकारों से बातचीत में अनिल विज ने कहा कि मैं तो एक कार्यकर्ता हूं। सरकार ने दायित्व दिया है। मैं तो देखने निकला था कि क्या हो रहा है और अब देख लो कि बस स्टैंड पर क्या हो रहा है। बस स्टैंड पर जो दुकानें बनाई गई हैं उतनी ही दुकान बाजार में बनाने के लिए मां-बाप की सारी जिंदगी निकल जाती है। बस स्टैंड पर किसी अफसर को खुश करो और वे यहां पर पकौड़े तल रहे हैं। एक ने तो सारी दुकान बाहर ही लगा रखी है।

इस दौरान उनसे सवाल पूछा गया कि क्या यहां की व्यवस्थाएं सुधर जाएंगी। इस पर उन्होंने कहा कि अनिल विज नाम है मेरा, सब सुधर जाएगा। इसके बाद उनसे पूछा गया कि क्या आपको पहले वाला महकमा ही मिलना चाहिए था। इस पर जवाब आया कि मुझे तो चौकीदार बना दो, मैं चौकीदारी भी ईमानदारी से करूंगा। एक भी बेईमान आदमी को अंदर नहीं रहने दूंगा।
करनाल के बाद अनिल विज बस में ही पानीपत पहुंचे, लेकिन यहां वह बस से नीचे नहीं उतरे। यहां से निर्धारित रूट के हिसाब से बस ड्राइवर ने सवारियों को बैठाया और वापस बस घूमा कर दिल्ली की ओर रवाना हो गए। विज के आने से पहले यहां पर ITI के छात्रों का झगड़ा हो रहा था। आनन-फानन में पुलिस ने सुलझाया और यहां से उन्हें भगाया।

Back to top button