क्राइम्‌हरियाणा

Haryana : पुलिस से मुठभेड़ के बाद तीन बदमाश गिरफ्तार

सत्य खबर, करनाल ।

करनाल में तरावड़ी अंजनथली रोड पर रात डेढ़ बजे पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। इस मुठभेड़ में एक बदमाश के पैर में गोली लगी है। पुलिस ने तीनों बदमाशों को मौके पर ही दबोच लिया। ये तीनों बदमाश रात के समय अंजनथली रोड पर राहगीरों से लूटपाट की वारदात को अंजाम दे रहे थे। घटना की गुप्त सूचना पर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो आरोपियों ने पुलिस पर भी फायरिंग करने लगी। जवाब में पुलिस की ओर से भी फायरिंग की गई।

पुलिस पर फायरिंग की सूचना के बाद इलाका DSP सहित, तरावड़ी व बुटाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं जांच के लिए मौके पर FSL टीम को बुलाया गया है। मुठभेड में घायल हुए आरोपी बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में लेकर जाया गया है। जहां पर उसका इलाज चल रही है जबकि अन्य दो बदमाशों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध
Haryana: फोटोग्राफर की दुकान से शुरू हुआ फ्रॉड, रेलवे में नौकरी का झांसा बना अपराध

जानकारी देते हुए असंध CIA पुलिस के इंस्पेक्टर मनदीप सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले तरावड़ी निवासी एक प्रॉपर्टी डीलर से फिरौती की मांग की गई थी। उसी मामले में रात करीब डेढ़ बजे उनकी टीम यहां पर पहुंची थी। इंस्पेक्टर मंदीप ने बताया कि जब पुलिस तरावड़ी अंजलथली रोड पर पहुंची तो तीन युवक सड़क पर खड़े थे। जैसे ही बदमाशों ने उनकी कार देखी तो बदमाशों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। बदमाशों ने करीब 3 राउंड फायरिंग की। एक गोली उनकी कार पर लगी।

इस दौरान जब पुलिस ने जवाबी फायरिंग की तो एक बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह मौके पर ही गिर गया जबकि अन्य दो बदमाशों ने भागने की कोशिश की तो उन्हें मौके पर ही पकड़ लिया गया।

तरावड़ी थाना एसएचओ मुकेश कुमार ने बताया कि बदमाशों के पास से एक पिस्तौल और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। अभी तक की जांच में पता चला है कि तीनों बदमाश सोनीपत के रहने वाले हैं। घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है। जबकि पुलिस ने अन्य दो को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है।

Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी
Haryana Crime News: टेलीग्राम पर पैसे कमाने का लालच बना जाल शिक्षा विभाग के कर्मचारी से बड़ी ठगी

Back to top button