हरियाणा

Haryana : प्रधान नहीं कहा तो चला दी गोलियां, जानिए पूरा मामला

सत्य खबर, पानीपत ।
पानीपत में प्रधान जी न कहने पर एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी गई। इस वारदात को चचेरे भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर अंजाम दिया। आरोपियों ने 20 राउंड फायरिंग की। जिसमें से 6 गोलियां युवक को लगी हैं। जबकि एक गोली को उसकी कमीज की जेब में रखे मोबाइल फोन ने छाती में लगने से बचा लिया।

गोली मोबाइल फोन पर लगी, जिससे फोन टूट गया। इस दौरान आरोपियों ने युवक की मां को भी पीटा। वारदात को अंजाम देकर आरोपी जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गए। घायल युवक को प्राइवेट अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इधर, पुलिस ने शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया है।

पुलिस को दी शिकायत में बिरमपाल ने बताया कि वह गांव आसन कलां का रहने वाला है। वह खेतीबाड़ी करता है। 9 अगस्त की रात करीब 8 बजे वह अपने घर पर था। घर पर उसकी पत्नी, बेटा संदीप और बहू भी थे। इसी दौरान भतीजा मोनू (छोटे भाई का बेटा) गांव के लड़के संदीप के साथ उनके घर पहुंचा।

उस समय उसका बेटा संदीप घर के बाहर खड़ा था। इस दौरान मोनू व संदीप ने वहां आते ही हथियार लहराए। उन्होंने वहां गोलियां चलाई। इसमें संदीप को गोलियां लगी और वह नीचे गिर गया। इसके बाद दोनों उसे गली में घसीटते रहे। किसी तरह संदीप उनसे छूटा और घर के अंदर आ गया।

आरोपी भी पीछे-पीछे घर में घुस गए। वहां घुसते ही उन्होंने उस पर चाकू से भी हमला कर दिया। मोनू ने अपनी जेब से काफी गोलियां निकाली और कहा कि आज तेरे पूरे परिवार को जान से खत्म कर देंगे।

Back to top button