ताजा समाचार

Haryana : बदमाशों के भय से बाजार बंद, जानिए पूरा मामला

सत्य खबर,हिसार ।
हरियाणा में बदमाशा बेखौफ हो गए हैं। खासकर हिसार में एक के बाद एक व्यापारियों को डराया और धमकाया जा रहा है। विदेशी नंबरों से धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। जहां सरकार ने एक्शन लेते हुए हिसार एसपी मोहित हांडा का ट्रांसफर कर दिया वहीं घटना के 4 दिन बीत जाने के बाद भी हिसार पुलिस आरोपितों तक नहीं पहुंच पाई है। इसी के चलते ऑटो मार्केट के व्यापार आज दुकानें बंद कर विरोध जताएंगे। व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग के नेतृत्व में व्यापारी दुकान नंबर 28 के सामने प्रदर्शन करेंगे और हरियाणा सरकार और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करेंगे। वहीं घटना के बाद से ही पुलिस ऑटो मार्केट में मुस्तैद दिखाई दे रही है। पुलिस ने जिले भर में नाकों को एक्टिव कर दिया और 20 अतिरिक्त नाके लगाए गए हैं। इन नाकों पर दो-दो शिफ्ट में पुलिस 24 घंटे तैनात रहेगी। पुलिस की ओर से सिरसा चुंगी, सेक्टर 33, बरवाला चुंगी, नाका रायपुर रोड, मिर्जापुर चौक, एटीएम थाना चौक पर, शिव कालोनी फाटक, पटेल नगर, तोशाम रोड पर आधार अस्पताल के पास , बालसमंद चौक, राजगढ़ रोड, कैमरी रोड, भानू चौक, निरंकारी भवन चौक, जिंदल चौक, सुरेवाला चौक, पड़ाव चौक पर नाकाबंदी की गई है।

हिसार में पहली घटना सोमवार को हुई थी। नई ऑटो मार्केट में इनेलो नेता राम भगत गुप्ता के महेंद्रा शोरूम पर बदमाशों ने 30 राउंड फायर कर 5 करोड़ की फिरौती मांगी थी। बदमाश खुले आम पुलिस को चुनौती देते हुए हवाई फायर कर और शोरूम पर फायरिंग करके गए थे मगर आरोपितों की पहचान हो जाने के बाद भी पुलिस आरेपितों को नहीं पकड़ पाई है।
इसके बाद मंगलवार रात को हिसार की ऑटो मार्केट के भीम ऑटो मोबाईल के मालिक से दो करोड़ की रंगदारी मांगी गई है। दुकान मालिक ने बताया कि “उनके पास सोमवार रात 9 बजे एक वाइस कॉल आई। मैंने फोन पर बात की तो उसने कहा मैं बोल रहा हूं। अभी महेंद्रा एजेंसी पर गोली चली थी। भाई तू भी 2 करोड़ रुपये तैयार कर ले। एक हफ्ते का समय है। इसके बाद ऑटो मार्केट में ही गोयल तिरपाल हाउस संचालक से 2 करोड़ की रंगदारी मांगी गई। इन तीनों मामलों के बाद ऑटो मार्केट के व्यापारी खफा हैं।

Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!
Neeraj Chopra: पेरिस में सिल्वर के बाद अब टोक्यो में गोल्ड की तलाश, तैयार हैं नीरज!

तिरपाल व्यापारी मनीष गोयल उर्फ मोनी ने बताया कि वो मंगलवार को अमृतसर गए हुए थे। पहले विदेशी नंबर से उनके बेटे के पास काल की। कई बार काल आने के उनके बेटे ने नंबर को ब्लॉक कर दिया। इसके बाद उनके पास दो काल आई। बात नहीं हो पाई तो वाइस मैसेज भेज दिया। मैसेज सुनकर वो भी एक दम सहम गया। बुधवार को अपने भाइयों को घटना के बारे में बताया। इसके बाद पुलिस को सूचित किया। वीरवार को डीएसपी सत्यपाल सिंह यादव आए थे। उन्होंने आश्वासन दिया है की धमकी देने वाले जल्द ही पुलिस की गिरफ्त में होंगे। सुरक्षा के लिए एक पुलिस कर्मी तैनात किया गया है।

1970 के दशक से बनी आटो मार्केट में कारोबारियों की एक नई बल्कि कई पीढ़ियों अपना व्यापार चला रही है। इस मार्केट में 1300 से ज्यादा दुकानें हैं, जिनमें साइकिल से लेकर कार, बस, बाइक ट्रक समेत हर वाहन का काम किया जाता है। यहां पर करीब 15 हजार लोग काम करते हैं। मार्केट का करीब 5 करोड़ का रोजाना का कारोबार है। इतना ही नहीं इस मार्केट में हरियाणा ही नहीं दूसरे राज्यों से भी ट्रक समेत अन्य वाहन काम के लिए आते हैं। इनमें पंजाब,राजस्थान, हिमाचल, उत्तरप्रदेश और दिल्ली शामिल हैं। ऐसे में एक दिन मार्केट बंद होने से व्यापारी और आमजन दोनों को नुकसान होगा।

Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे
Indian Premier League And Pakistan Super League: IPL और PSL में खेल रहे अब्दुल समद का धमाल क्या दोनों लीगों में अपनी छाप छोड़ पाएंगे

हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष बजरंग गर्ग ने कहा आटो मार्केट व शहर में व्यापारियों के साथ अनेकों जगह मीटिंग लेने के बाद पैदल मार्च निकाला गया। 28 जून को पूरी तरह आटो मार्केट व नई अनाज मंडी बंद करने का आह्वान किया। बजरंग गर्ग ने कहा कि हरियाणा में लगातार फिरौती, लूटपाट की वारदातें होना बहुत बड़ा चिंता का विषय है। हरियाणा में लगातार अपराध बढ़ने के कारण प्रदेश का व्यापारी व आम जनता अपनी जान माल की सुरक्षा के लिए भारी चिंतित है। सरकार अपराध पर अंकुश लगाने व अपराधियों को पकड़ने में पूरी तरह से विफल सिद्ध हुई है इसलिए अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे हैं। जब तक सरकार अपराधियों का पक्का चीरा नहीं लगाएगी तब तक अपराध पर अंकुश लगाना बड़ा भारी मुश्किल है।

Back to top button