Haryana : भाजपा महिला सशक्तिकरण की हिमायती : महीपाल ढांडा
सत्य खबर, पानीपत ।
भाजपा के पानीपत ग्रामीण विधानसभा से प्रत्याशी महीपाल ढांडा ने आज चुनाव प्रचार करते हुए इंदिरा विहार कॉलोनी, इंडस्ट्रियल एरिया एवं शिव नगर बबैल रोड का दौरा किया। कालोनी वासियों को संबोधित करते हुए महीपाल डंडा ने कहा की भाजपा हमेशा ही महिला सशक्तिकरण की हिमायती रही है जबकि कांग्रेस में हर रोज महिलाओं का अपमान होता है। इसका ताजा उदाहरण राज्यसभा सांसद किरण चौधरी एवं कुमारी शैलजा है। ढांडा ने कहा कि हरियाणा में महिला कृषि वृद्धि योजना के तहत कृषि परिवारों की महिलाओं को 1 लाख रुपये तक का ब्याज मुक्त ऋण दिया जाएगा। इससे वे पशुधन, मधुमक्खी पालन, झींगा उत्पादन और अन्य कृषि उद्यमों में अपनी भूमिका को सशक्त कर सकेंगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा स्टार्टअप नीति का विस्तार करते हुए महिलाओं के नेतृत्व वाले स्टार्टअप्स को बढ़ावा दिया जाएगा, जिसमें अतरिक्त अनुदान की पेशकश की जाएगी।
ढांडा ने कहा कि कांग्रेस में विकास कागजों में हो जाता था और पैसा को चाट जाते थे जिस कारण पानीपत ग्रामीण की कालोनियों में विकास 2014 तक भी नहीं पहुंच पाया। उन्होंने कहा गरीब के बच्चे ने सरकारी नौकरी की आश ही छोड़ दी थी। कांग्रेस राज में नौकरियां पर्ची खर्ची देकर मिलती थी। हमारी सरकार ने इस पर्ची खर्ची के गठजोड़ को खत्म किया। आज रिक्शा चालक का बेटा भी हरियाणा में अफसर लग रहा है। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे 5 अक्तूबर को शत प्रतिशत मतदान करें और तीसरी बार भाजपा की सरकार बनाने में अपना सहयोग दें आशीर्वाद दें।
इस अवसर पर पूर्व पार्षद शकुंतला गर्ग, राधे श्याम गुप्ता, राजीव मलिक, देशराज चुघ,धीरज मिगलानी ,विनीत गर्ग,दीपक गुप्ता, डा.राजबीर आर्य, गौरव गुप्ता,राजिंद्र खुराना, नवीन कुंडू, अजय गुप्ता, सुमित मित्तल व विनय गोयल आदि मौजूद रहे।