हरियाणा

Haryana : भाजपा विधायक दल का नेता चुनते ही नायब सैनी ने कर दी यह बड़ी घोषणा

सत्य खबर, चंडीगढ़ ।
बुधवार को नए मुख्यमंत्री मनोनीत होने के बाद नायब सैनी ने बड़ी घोषणा की है। उन्होंने कहा है कि वह जनता से किए सभी वादों को निभाएंगे। नायब सैनी का कहना है कि वह कल (17 अक्टूबर को) सीएम पद की शपथ बाद में लेंगे, पहले वह 24 युवाओं की नौकरी का रिजल्ट जारी करवाएंगे।

सैनी ने कहा, ‘कुछ बच्चों के रिजल्ट कमीशन की तरफ से तैयार हो चुके थे। जैसे ही कमीशन उन्हें जारी करने लगा तो विपक्षी दल इलेक्शन कमीशन के पास पहुंच गए। मामला हाईकोर्ट में चला गया और उस पर रोक लग गई।

हमने अनाउंसमैंट की थी कि हम सबसे पहले उन बच्चों को जॉइनिंग लेटर देंगे। आज भी हम अपनी बात पर कायम हैं। 24 हजार बच्चों का रिजल्ट कमीशन ने तैयार कर रखा है। कमीशन उसे कल शपथ से पहले जारी कर देगा।’

बता दें कि विभिन्न कैटेगरी के ‎पदों का रिजल्ट जारी करने की तैयारी हरियाणा‎ कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) पहले ही कर चुका है। संभव है कि ग्रुप-सी व डी के ‎उम्मीदवारों को विभाग और बोर्डों में‎ जॉइनिंग दी जाएगी। मुख्य सचिव ने‎ पहले ही पत्र जारी कर दिया था ‎कि 2 माह में मेडिकल व 3 में ‎चरित्र प्रमाण पत्र जमा किया जा‎ सकेगा।

Weather Update
Weather Update : हरियाणा समेत देशभर में आज कैसा रहेगा मौसम, यहां देखें IMD का ताजा पूर्वानुमान

इससे पहले पदों पर सेलेक्ट‎ होने वाले उम्मीदवार पद जॉइन कर ‎लेंगे। यदि किसी तरह की गलत ‎जानकारी देकर पदों पर जॉइनिंग की ‎गई तो नौकरी से भी हाथ धोना पड़ेगा। ‎विभागों से भर्ती के लिए खाली सीटों ‎की जानकारी भेजी गई थी। इसके ‎बाद एचएसएससी ने भर्ती की तैयारी ‎को लेकर लगातार कार्य किया है।

नई सरकार के गठन से एक दिन पहले राज्य में ‎युवाओं को निजी कंपनियों में रोजगार की तैयारी शुरू ‎कर दी गई। कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण‎ विभाग की ओर से प्रदेश की सभी आईटीआई में‎ बुधवार से रोजगार मेले व कैंपस इंटरव्यू आयोजित किए‎ जा रहे हैं। इसे लेकर विभाग की ओर से शेड्यूल भी जारी‎ कर दिया गया है।

आईटीआई में निर्धारित समयानुसार ‎29 अक्टूबर तक रोजगार मेलों का आयोजन किया‎ जाएगा। इनमें आईटीआई पास आउट विद्यार्थी नौकरी‎ प्राप्त कर सकेंगे। विभाग ने रोजगार मेलों में 10 हजार ‎युवाओं को रोजगार दिलाए जाने का लक्ष्य रखा गया है। ‎यहां लगभग 200 कंपनियों के प्रतिनिधि पहुंचेंगे।

विभाग ‎ने सभी सरकारी आईटीआई के प्रिंसिपल व ग्रुप ‎इंस्ट्रक्टर इंचार्ज को निर्देश दिए गए हैं कि वे अधिकतम‎ कंपनियों के साथ समन्वय स्थापित कर अधिक से‎ अधिक रोजगार मेले व कैंपस इंटरव्यू आयोजित करें। ‎इन रोजगार मेलों में हरियाणा के निवासियों को‎ प्राथमिकता दी जाएगी।

Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली
Haryana Electricity : हरियाणा में बिजली उपभोक्ताओं को बड़ा झटका, अब प्रति यूनिट देने होंगे इतने रुपये; जेब होगी ढीली

कब कहां लगेंगे मेले‎
भिवानी, हिसार, झज्जर, करनाल, नूंह, ‎महेंद्रगढ़, रोहतक, रेवाड़ी और सोनीपत में 16‎ से 29 अक्टूबर तक रोजगार मेले व कैंपस‎ इंटरव्यू होंगे। इसी प्रकार अंबाला, फरीदाबाद,‎ जींद, पानीपत और सिरसा में 16 से ‎28 अक्टूबर और कैथल में 18 से 29 ‎अक्टूबर तक रोजगार मेलों का आयोजन किया‎ जाएगा।

Back to top button