हरियाणा

Haryana : भोजपुरी अभिनेता एवं सांसद रविकिशन ने मांगें पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महीपाल ढांडा के लिए वोट

सत्य खबर, पानीपत ।
भारतीय जनता पार्टी की सरकारें विकास के साथ साथ विरासत का संवर्धन करती है। राम मंदिर का निर्माण, महाकाल कोरिडोर, केदारनाथ धाम तथा काशी धाम का पुनरुद्धार ये भारतीय संस्कृति तथा विरासत का संवर्धन है। ये शब्द सांसद तथा ख्याति प्राप्त भोजपुरी गायक रविकिशन ने पानीपत ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी महीपाल ढांडा के समर्थन में सेक्टर 29 में पूर्वांचल समाज की एक विशाल जन सभा को सम्बोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने 65 साल देश को लूटा है और मैं अपने भाईयों से अपील करता हूं कि इस लुटेरी कांग्रेस को इस चुनाव में धूल चटा दो।

उन्होंने कहा कि हम शांति का संदेश देते हैं, कांग्रेस की तरह दंगे नहीं करवाते। रविकिशन ने कहा कि महीपाल ढांडा पूर्वांचलसमाज के सभी जायज काम करवाने को कटिबद्ध हैं। पूर्वांचल समाज के हित भाजपा सरकार में ही सुरक्षित हैं इसलिए पानीपत में रहने वाले सभी पूर्वांचली अपने आपको रवि किशन समझ कर घर घर जाकर महीपाल ढांडा के लिए वोट मांगे और महीपाल ढांडा को भारी बहुमत से जीत दिलाने का काम करें। वहीं महीपाल ढांडा ने कहां कि पूर्वांचल समाज मेरा अपना समाज है मैं 24 घंटे पूर्वांचल समाज की सेवा में रहूंगा।

Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?
Haryana: कर्नल सोफिया कुरैशी और व्योमिका सिंह ने दी ऑपरेशन सिंडूर की जानकारी, दीपेंद्र हुड्डा ने क्या कहा?

इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महामंत्री डा.अर्चना गुप्ता, सेक्टर 29 इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के प्रधान श्री भगवान अग्रवाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष गजेंद्र सलूजा, हरपाल ढांडा, ललित गोयल, विभु पालीवाल, नरेश चोपड़ा, अतुल मित्तल, रमन छाबड़ा, अनिल बंसल,सुरेश काबरा, नरेश चोपड़ा, नितेश मित्तल,धनराज बंसल,रामप्रताप गुप्ता, चंदन मिश्रा,प्रियव्रत सिंह, डॉ.गौरव श्रीवास्तव,सुशील ठाकुर, मधु शुक्ला, नीलांबर,चन्दन सिंह, रामबाबू झा, ईश कुमार राणा, डा.राजबीर आर्य व कृष्ण आर्य आदि उपस्थित रहे।

Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम
Vinesh Phogat On Operation Sindoor: जुलाना से गूंजी जय हिंद की गूंज, विनेश फोगाट का सेना को सलाम

Back to top button